नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 62 एक्सपो सेंटर में उद्यम समागम और 'एक जिला, एक उत्पाद' को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदेश कैबिनेट मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे. कार्यक्रम में उन्होंने 18 लाख रोजगार देने की बात भी कही. साथ ही उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि सरकार उद्यमियों के साथ खड़ी है.
'गांव मजबूत तो देश मजबूत'
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि छोटे व्यापारियों और 'एक जिला एक उत्पाद' के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. खादी ग्रामोद्योग को साकार करते हुए, रोजगार तक पहुंचता है. ऐसे में गांव की क्रय शक्ति बढ़ेगी तो भारत बढ़ेगा. पारंपरिक उद्योगों के लिए सरकार प्लेटफॉर्म दे रही है और कलाकारों को ट्रेनिंग और अनुदान सरकार देकर उन्हें सशक्त करेगी.
'18 लाख रोजगार'
मंत्री ने बताया कि 3 हजार 800 करोड़ से साढ़े आठ लाख रोजगार छोटे और 'एक जिला, एक उत्पाद' से उत्पन्न हुए थे. उन्होंने कहा कि जब 2 लाख करोड़ का निवेश होता है तो 18-20 लाख रोजगार उत्पन्न होते हैं, सरकार इस पर काम कर रही है. वहीं उन्होंने कॉमन फैसिलिटी सेंटर खोले जाने के सवाल पर कहा कि जल्दी यमुना एक्सप्रेस-वे के पास काम शुरू हो जाएगा.
बता दें कि इस 2 दिवसीय कार्यक्रम का समापन था. समापन के मौके पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे और उन्होंने एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत लोगों को चेक बांटे और टूल किट भी मुहैया कराई.