ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने छापा मारकर रेव पार्टी करने वाले विदेशी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है. रात के समय यह लोग बिना परमिशन के पार्टी कर रहे थे. पुलिस ने सात पुरुष और 4 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया है. इनके पास से विदेशी ब्रांड की शराब भी बरामद की है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिना परमिशन के रेव पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस फौरन रात के समय जहां पार्टी हो रही थी, वहां पर छापा मारा. वहां से 11 विदेशी मूल नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 7 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल है. पुलिस ने उनके कब्जे से 300 बोतल विदेशी ब्रांड की बीयर और अंग्रेजी शराब भी बरामद की है.