फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद इलाके में कुछ युवकों ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दिए. मामले में सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने फिरोजाबाद एसएसपी को पत्र लिखा है और उनसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जिले में तीन युवकों ने फेसबुक पर हथियार प्रदर्शन पर नूतन ठाकुर ने आपत्ति जताई है. सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर रिटायर्ड आईपीएस असफर अमिताभ ठाकुर की पत्नी है. उन्होंने कुछ युवकों के हथियारों और आर्मी की वर्दी के साथ वायरल फोटो पर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से एक्शन लेने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: असम में बाढ़ से चार और लोगों की मौत, सिलचर छठे दिन भी जलमग्न
उत्तर प्रदेश के डीजीपी, एडीजी और आईजी आगरा समेत एसएसपी फिरोजाबाद को नूतन ठाकुर ने पत्र लिखा था. उन्होंने सभी अधिकारियों से राहुल यादव, रिबेल यादव और कृष्णा यादव नाम के तीन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि फेसबुक पर लगातार हथियारों का प्रदर्शन हो रहा है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप