फिरोजाबाद: जिले के नारखी थाना क्षेत्र में प्रमोद नामक एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने किस वजह से फांसी लगाई है. परिजनों ने भी इस बारे में कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: बाल विवाह रोकने के लिए टास्क फोर्स गठित, इस नंबर पर दें सूचना
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं
घटना नारखी थाना क्षेत्र के गांव तारा गढ़ी की है. गांव के ही मोहनलाल का 24 वर्षीय बेटा प्रमोद कुमार गुरूवार सुबह जब कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे उठाने उसके कमरे में गए. वहां देखा कि प्रमोद कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आनन-फानन प्रमोद को फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
भाई अवनीश ने बताया कि उनके परिजन रात को घर से बाहर सो रहे थे. प्रमोद और उसकी पत्नी छत पर थे. पता नहीं प्रमोद कब उतर कर नीचे आ गया और उसने फांसी लगा ली. सुबह कमरे में उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस का कहना है के परिजन अगर कुछ लिख कर देते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.