फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में मंगलवार को एक युवक की हत्या कर दी गयी और शव को यमुना नदी के किनारे फेंककर हत्यारे फरार हो गए. मृतक का एक पैर बंधा था और गले मे फांसी का फंदा कसा था. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस के मुताबिक, घटना टूंडला थाना क्षेत्र की है. यहां रुधऊ मुस्तक़िल गांव के पास यमुना नदी के किनारे मंगलवार की सुबह जब लोग खेतों पर काम करने के लिए गए तो वहां एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी. मौके पर काफी लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गयी और मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के अनुसार, मृतक युवक था. उसका एक पैर बंधा था और गले में फांसी का फंदा कसा था. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
टूंडला थाना क्षेत्र के सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया कि 'आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर शिनाख्त का प्रयास भी कराया गया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर साक्ष्य भी इकट्ठे किये गए हैं. इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा. आसपास के थानों को भी जानकारी दे दी गयी है, जिससे मृतक की जल्द शिनाख्त हो सके.'
यह भी पढ़ें : अवैध होटलों पर कार्रवाई करना भूल गया लखनऊ विकास प्राधिकरण, 11 मौतों के बाद भी अनदेखी