फिरोजाबादः जिले में अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक को प्रेमिका के घर वालों ने इस कदर पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका के 6 परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि कोई अभियुक्त अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
प्रेमिका ने कॉल कर बुलाया था प्रेमी को
घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर की है. इसी इलाके के प्रेम नगर आसफाबाद निवासी किताब सिंह का 25 वर्षीय पुत्र पवन शांति नगर में किसी लड़की से मिलने के लिए गया था. बताया जा रहा है कि उस लड़की से पवन का प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों के मुताबिक उस लड़की ने पवन को फोन कॉल के जरिए बुलाया था. पवन को अपनी प्रेमिका के साथ देख उस लड़की के परिजन इस कदर उत्तेजित हुए कि उन्होंने पवन की जमकर पिटाई कर दी और उसे मरणासन्न हालत में पड़ा छोड़कर फरार हो गए.
गिरफ्तारी का आश्वासन
घटना की जानकारी पवन के परिजनों को लगी तो परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई. इस संबंध में मृतक के भाई ने तहरीर देकर कथित प्रेमिका और उसके अन्य 5 परिजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. थाना प्रभारी का कहना है इस घटना में कुल 6 लोगों के खिलाफ मृतक के भाई ने केस दर्ज कराया है. मामले की जांच पड़ताल कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.