फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार देर रात बाइक सवार एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक फाइनेंस का काम करता था. आशंका जताई जा रही है कि घटना के पीछे पैसे के लेन-देन का विवाद हो सकता है. जिस बाइक को मृतक चला रहा था, उस पर एक अन्य व्यक्ति बैठा था, वह गायब है. पुलिस उसे तलाश रही है. उसकी भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है.
युवक की गोली मारकर हत्या
घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर की है. हुमायूंपुर निवासी शशांक पाठक की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, शुक्रवार देर रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि सुहाग नगर में बाइक सवार किसी युवक की गोली मार दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने वाले युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटना स्थल पर एक बाइक और एक असलहा भी मिला है. बाइक तो मृतक की ही बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ ही देर पहले शशांक ने अपने पिता को फोन कर 15 मिनट में आने को कहा था.
मृतक शशांक फाइनेंस का भी काम करता था. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि घटना के पीछे रुपयों के लेन-देन का कोई विवाद हो सकता है. इसके अलावा शशांक जिस बाइक को चला रहा था, उस पर पीछे एक व्यक्ति और बैठा था. पुलिस उसकी भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश कर रही है, क्योंकि शशांक को गोली पीछे से ही मारी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने घटनास्थल का दौरा किया.
सुहाग नगर में 25 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. इस मामले में कुछ लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिन पर हम काम कर रहे हैं. जिम्मेदार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-सचिन्द्र पटेल, एसएसपी, फिरोजाबाद