फिरोजाबाद: एक युवक ने अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए ऐसा जाल बुना कि उसमें वह खुद फंस गया. युवक ने मक्खनपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी. आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला हुआ है, उसे गोली मारी गई है. लेकिन पुलिस की जांच में मामला फर्जी निकला. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपराध कुबूल कर लिया. पुलिस ने साजिश रचने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया है.
बता दें कि नगला खंगर थाना क्षेत्र के नगला गुलाल गांव निवासी रामहरि ने बेटे के कहने पर कुछ दिन पहले थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते रामहरि के बेटे शैलेश उर्फ सीटू पर जानलेवा हमला हुआ था. आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर था, जिनसे उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की तो मामला संदिग्ध निकला. मामला फर्जी होने की जानकारी साजिशकर्ता युवक शैलेश के पिता रामहरि को भी नहीं थी.
पुलिस को मौके पर ऐसा कोई साक्ष्य या गवाह नहीं मिला, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि शैलेश पर किसी तरह का कोई हमला हुआ है. लिहाजा पुलिस ने मामले की विवेचना को आगे बढ़ाते हुए शैलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने पूरा घटनाक्रम कबूल कर लिया. युवक ने बताया कि कथित रूप से अपने ऊपर हमला करवाया था. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें- 12 किलो चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे लगी जीआरपी को भनक
थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश चंद्र के मुताबिक, शैलेश ने बताया कि इस घटना को उसने खुद ही अंजाम दिया था. उसके पिता ने थाने में हमले की एफआईआर दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शैलेश को बुधवार को गिरफ्तार कर करने के बाद जेल भेज दिया गया. उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप