ETV Bharat / state

होटल के कमरे में खून से लथपथ मिले युवक व युवती, काटी हाथ व गले की नस - उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद का मामला

यूपी के फिरोजाबाद में रविवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के होटल में एक युवक व युवती ने धारदार हथियार से खुद को घायल कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 11:48 AM IST

देखें पूरी खबर

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में रविवार की देर रात एक युवक और युवती ने एक होटल के कमरे में गले और हाथों की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे कोई वजह सामने नहीं आई है.

घटनाक्रम के मुताबिक, सिरसागंज के गांधी मंडी निवासी शुभम जैन (25) पुत्र अनिल कुमार जैन और युवती रिया गुप्ता रविवार को सिरसागंज से घूमने के लिए निकले थे. दोनों ने शिकोहाबाद शहर में हाईवे स्थित बांके बिहारी रेस्टोरेंट में कमरा किराये पर लिया और काफी देर तक उसमें रुके. इसके बाद दोनों ने धारदार हथियार से गले और हाथ की नस काट ली, जिसके बाद दोनों के शरीर से खून बहने लगा. इसी दौरान युवक ने अपने दोस्त रिंकू को फोन कर बताया कि उसने गला काट लिया है, उसे बचा लें. इसके बाद रिंकू अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल पहुंचा और उसने दोनों को खून से लथपथ देखा. जानकारी होने पर रेस्टोरेट के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दोनों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भेज दिया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. रिंकू ने बताया कि शुभम जीएलए से इंजीनियरिंग कर चुका है, जबकि रिया अभी पढ़ रही है. रिंकू के मुताबिक, शुभम और रिया दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं. रिया के पिता सिरसागंज में डाकखाने में आरडी बनाने का काम करते हैं.

शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि 'शहर के एक होटल में युवक-युवती द्वारा नस काटने की शिकायत पर पुलिस मौके पर गयी थी और दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है. दोनों के परिजनों से बातचीत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घायलों से भी जानकारी की जाएगी.'

शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि 'दोनों को यहां घायल अवस्था मे लाया गया था, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.'

यह भी पढ़ें : पिता ने किडनी दान देकर 20 साल के बेटे की बचाई जान

देखें पूरी खबर

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में रविवार की देर रात एक युवक और युवती ने एक होटल के कमरे में गले और हाथों की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे कोई वजह सामने नहीं आई है.

घटनाक्रम के मुताबिक, सिरसागंज के गांधी मंडी निवासी शुभम जैन (25) पुत्र अनिल कुमार जैन और युवती रिया गुप्ता रविवार को सिरसागंज से घूमने के लिए निकले थे. दोनों ने शिकोहाबाद शहर में हाईवे स्थित बांके बिहारी रेस्टोरेंट में कमरा किराये पर लिया और काफी देर तक उसमें रुके. इसके बाद दोनों ने धारदार हथियार से गले और हाथ की नस काट ली, जिसके बाद दोनों के शरीर से खून बहने लगा. इसी दौरान युवक ने अपने दोस्त रिंकू को फोन कर बताया कि उसने गला काट लिया है, उसे बचा लें. इसके बाद रिंकू अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल पहुंचा और उसने दोनों को खून से लथपथ देखा. जानकारी होने पर रेस्टोरेट के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दोनों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भेज दिया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. रिंकू ने बताया कि शुभम जीएलए से इंजीनियरिंग कर चुका है, जबकि रिया अभी पढ़ रही है. रिंकू के मुताबिक, शुभम और रिया दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं. रिया के पिता सिरसागंज में डाकखाने में आरडी बनाने का काम करते हैं.

शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि 'शहर के एक होटल में युवक-युवती द्वारा नस काटने की शिकायत पर पुलिस मौके पर गयी थी और दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है. दोनों के परिजनों से बातचीत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घायलों से भी जानकारी की जाएगी.'

शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि 'दोनों को यहां घायल अवस्था मे लाया गया था, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.'

यह भी पढ़ें : पिता ने किडनी दान देकर 20 साल के बेटे की बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.