फिरोजाबादः जिले के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को तारीख कर लौट रही एक महिला पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला किये जाने का मामला सामने आया है. महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है. महिला का आरोप है कि उसके पति और जेठ ने घटना को अंजाम दिया है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. हालांकि महिला की कहानी पुलिस के गले नही उतर रही है.
बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में रहने वाली पीड़िता सुषमा के मुताबिक उसकी शादी साल 2016 में आगरा जनपद के डौकी थाना क्षेत्र के गांव मनसा की मढैया में राघवेंद्र के साथ हुयी थी. सुषमा का आरोप है उसके ससुरालीजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इस मामले का मुकदमा भी आगरा जनपद के फतेहाबाद न्यायालय में चल रहा है. मंगलवार को कोर्ट में इस मामले की तारीख थी. सुषमा अपने पिता प्रदीप भटेले के साथ तारीख के लिए गयी थी. तारीख से लौटते समय सुषमा के पति राघवेंद्र और जेठ स्कूटी से उसका पीछा करते हुए आये.
आरोप है कि बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में यमुना नदी के पास शंकरपुर घाट पर पति और जेठ ने सुषमा पर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. तबियत बिगड़ने पर सुषमा के पिता उसे जिला अस्पताल लेकर आये. साथ ही पुलिस को भी घटना से अवगत कराया. इस बाबत जब थाना प्रभारी बसई मोहम्मदपुर कृपाल सिंह से बात की गयी तो उनका कहना था कि महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डालने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी, लेकिन महिला या फिर उसके कपड़ों पर किसी भी तरह के केमिकल को नहीं देखा गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.