फिरोजाबादः जिले में एक महिला ने अपने ही पति को डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. युवक को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है. इस संबंध में पीड़ित के भाई ने पत्नी के खिलाफ जलाकर हत्या करने का केस दर्ज कराया है. पीड़ित की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव घुरकुआ की है. यहां रहने वाले कन्हैया पुत्र राधा किशन की शादी तीन साल पहले किरण से हुई थी. बताया जा रहा है कि कन्हैया और किरण का किसी बात को लेकर मनमुनाव चल रहा था, जिसकी वजह से किरण फिलहाल अपने मायके में रह रही थी. दो दिन पहले ही कन्हैया उसे बुलाकर लाया था.
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर बुलाया घर, फिर जिंदा जलाकर मार डाला
कन्हैया के भाई त्रिलोकी द्वारा सोमवार की दोपहर थाना नगला सिंघी में दी गई तहरीर के अनुसार रात में कन्हैया और किरण के बीच फिर से विवाद हुआ था, जिसके बाद किरण ने कन्हैया पर डीजल डालकर आग लगा दी. जिससे कन्हैया गंभीर रूप से झुलस गया.
इसके बाद किरण मौके से भाग गई. पीड़ित के परिजन झुलसे युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां से डॉक्टरों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया है. पीड़ित के भाई की तहरीर पर थाना नगला सिंघी में किरण के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष नगला सिंघी का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी किरण की तलाश की जा रही है.