ETV Bharat / state

पति को पहले नशे की गोलियां खिलाईं, फिर प्रेमी की मदद से कर दी हत्या, पीएम रिपोर्ट से खुला राज - पति की हत्या

यूपी के फिरोजाबाद जिले में 6 जनवरी को एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर हत्या करना आया था. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 9:40 PM IST

जानकारी देते एसपी ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह

फिरोजाबाद : जिले में 6 जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर हत्या करना आया था. पुलिस ने युवक की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने ही अपने प्रेमी और दो अन्य व्यक्तियों के सहयोग से अपने पति की गला दबाकर हत्या की थी और मामले को खुदकुशी का रूप दिया था.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था शव : एसपी ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि 6 जनवरी को थाना जसराना के प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली थी कि गांव पालिया दोयम में सोनू नामक एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मामला संदिग्ध लगा. लिहाजा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि सोनू को गला दबाकर मारा गया. वहीं, सोनू की मां निर्मला देवी ने उसकी पत्नी प्रीति पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एसपी ने बताया कि सोनू की तीन साल पहले प्रीति से शादी हुई थी. इस दौरान प्रीति के एक अन्य युवक से संबंध भी हो गए थे, जिसकी भनक सोनू को लग गई थी. इसी वजह से प्रीति ने योजनाबद्ध तरीके से नशे की गोलियां खिलाकर सोनू को सुला दिया और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने शुक्रवार को प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी और नशे की गोलियों को भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपी महिला ने कबूल किया जुर्म : एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. प्रीति के अलावा उसके प्रेमी और दो अन्य व्यक्तियों जिन्होंने घटना को अंजाम दिया था, सभी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, अब तक नहीं मिला शव

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की कराई थी हत्या, वारदात के बाद शव को दफना दिया था

जानकारी देते एसपी ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह

फिरोजाबाद : जिले में 6 जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर हत्या करना आया था. पुलिस ने युवक की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने ही अपने प्रेमी और दो अन्य व्यक्तियों के सहयोग से अपने पति की गला दबाकर हत्या की थी और मामले को खुदकुशी का रूप दिया था.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था शव : एसपी ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि 6 जनवरी को थाना जसराना के प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली थी कि गांव पालिया दोयम में सोनू नामक एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मामला संदिग्ध लगा. लिहाजा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि सोनू को गला दबाकर मारा गया. वहीं, सोनू की मां निर्मला देवी ने उसकी पत्नी प्रीति पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एसपी ने बताया कि सोनू की तीन साल पहले प्रीति से शादी हुई थी. इस दौरान प्रीति के एक अन्य युवक से संबंध भी हो गए थे, जिसकी भनक सोनू को लग गई थी. इसी वजह से प्रीति ने योजनाबद्ध तरीके से नशे की गोलियां खिलाकर सोनू को सुला दिया और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने शुक्रवार को प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी और नशे की गोलियों को भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपी महिला ने कबूल किया जुर्म : एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. प्रीति के अलावा उसके प्रेमी और दो अन्य व्यक्तियों जिन्होंने घटना को अंजाम दिया था, सभी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, अब तक नहीं मिला शव

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की कराई थी हत्या, वारदात के बाद शव को दफना दिया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.