फिरोजाबाद : शहर में विकसित होते नए आबादी क्षेत्रों में कच्ची गलियां और इनमें हो रहा जलभराव आसपास के इलाकों में कई तरह की संक्रामक बीमारियों और डेंगू आदि का कारण बना हुआ है. स्थानीय लोग काफी दिनों से गलियों की मरम्मत और जलभराव की समस्या को दूर करने की मांग कर रहे हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इसके चलते लोग इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने सोमवार को इसका विरोध भीख मांगकर दर्ज कराया. उनका कहना था कि अगर नगर निगम नहीं सुनवाई करता है तो वह बड़े पैमाने पर भीख मांगते हुए अभियान चलाएंगे.
बता दें कि फिरोजाबाद जिला इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर जैसी महामारी की चपेट में है. इस बीमारी से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 500 से अधिक लोग बीमार हैं. हालत इतनी खराब है कि जिले के सभी अस्पताल मरीजों से फुल हैं. कई गांवों में तो घर-घर चारपाई बिछीं हैं.
यह भी पढ़ें : बेकाबू हुआ डेंगू: फिरोजाबाद के कनवारा गांव में घर-घर बिछीं चारपाइयां
स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और ग्राम पंचायतें इस बीमारी पर काबू पाने के लिए एंटी लारवा आदि का छिड़काव भी करा रहीं हैं. बावजूद इसके एक माह से अधिक का समय बीत चुका है और बीमारी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने जलभराव और कच्ची गलियों की समस्या को लेकर नगर निगम के विरोध में भी उतर आए हैं.
इन लोगों का कहना है कि यह गंदा पानी इस इलाके में बीमारी का कारण बना हुआ है. बीमारी से इस इलाके में कई मौतें हो चुकीं हैं. बावजूद इसके नगर निगम न तो गलियां बनवा रहा है और न ही जल निकासी का कोई इंतज़ाम कर रहा है.
इन लोगों ने एक अनोखे अंदाज में नगर निगम का विरोध किया. इन्होंने हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगी और कहा कि नगर निगम अगर इस इलाके का विकास नहीं कराएगा तो वह खुद ही भीख मांगने का एक अभियान चलाकर इस इलाके की गलियां बनावाएंगे और जल निकासी की समस्या का समाधान भी कराएंगे.