ETV Bharat / state

नहर की सफाई से बढ़ी परेशानी, कई इलाकों में पानी का संकट - नंदपुर तक नहर

फिरोजाबाद शहर के इलाकों में इन दिनों पानी की समस्या आ गई है. नहर की सफाई की वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है, जिससे शहर के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.

पानी संकट
पानी संकट
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:18 PM IST

फिरोजाबादः सुहाग नगरी की प्यास बुझाने के लिए जेड़ा झाल परियोजना के तहत नहर से पानी की सप्लाई होती है, लेकिन इन दिनों नहर की सफाई के कार्य के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है. शहर में कई इलाकों में तो थोड़ा भी पानी नहीं पहुंच रहा है. शहरी निजी सबमर्सिबल से पानी खरीद रहे हैं या फिर सरकारी सबमर्सिबल पर लोग लाइन लगाकर पानी ले रहे हैं.

शहर में बीते दो दशक से पानी की समस्या चली आ रही थी. इस समस्या को खत्म करने के लिए करीब 400 करोड़ से भी अधिक धनराशि खर्च कर जेड़ा गांव की नहर से हथवंत गांव के पास नंदपुर तक नहर से पानी लाया गया है, जहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए फिरोजाबाद शहर तक पानी लाया जाता है. इस योजना को जेड़ा झाल परियोजना का नाम दिया गया है. इस परियोजना के आने से काफी हद तक पानी का संकट दूर हो सका.

बीते कुछ दिनों से शहर में पानी की समस्या एक बार फिर बढ़ गई है और लोग सबमर्सिबल पर आश्रित हो गए हैं. वहीं इन इलाकों में टैंकरों से पानी सप्लाई हो रही है, लेकिन जरूरत भर लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. जेड़ा झाल नहर में सफाई के चलते पानी की सप्लाई रोक दी गई है.

नहर की सफाई के कारण थोड़ा सा व्यवधान हुआ है. हम लोग स्टोरेज पानी से दो की बजाय एक समय ही पानी की सप्लाई दे पा रहे हैं. जहां समस्या ज्यादा है वहां टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है. ट्यूबवेल और सबमर्सिबल से भी सप्लाई हो रही है.
-विजय कुमार, नगर आयुक्त

फिरोजाबादः सुहाग नगरी की प्यास बुझाने के लिए जेड़ा झाल परियोजना के तहत नहर से पानी की सप्लाई होती है, लेकिन इन दिनों नहर की सफाई के कार्य के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है. शहर में कई इलाकों में तो थोड़ा भी पानी नहीं पहुंच रहा है. शहरी निजी सबमर्सिबल से पानी खरीद रहे हैं या फिर सरकारी सबमर्सिबल पर लोग लाइन लगाकर पानी ले रहे हैं.

शहर में बीते दो दशक से पानी की समस्या चली आ रही थी. इस समस्या को खत्म करने के लिए करीब 400 करोड़ से भी अधिक धनराशि खर्च कर जेड़ा गांव की नहर से हथवंत गांव के पास नंदपुर तक नहर से पानी लाया गया है, जहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए फिरोजाबाद शहर तक पानी लाया जाता है. इस योजना को जेड़ा झाल परियोजना का नाम दिया गया है. इस परियोजना के आने से काफी हद तक पानी का संकट दूर हो सका.

बीते कुछ दिनों से शहर में पानी की समस्या एक बार फिर बढ़ गई है और लोग सबमर्सिबल पर आश्रित हो गए हैं. वहीं इन इलाकों में टैंकरों से पानी सप्लाई हो रही है, लेकिन जरूरत भर लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. जेड़ा झाल नहर में सफाई के चलते पानी की सप्लाई रोक दी गई है.

नहर की सफाई के कारण थोड़ा सा व्यवधान हुआ है. हम लोग स्टोरेज पानी से दो की बजाय एक समय ही पानी की सप्लाई दे पा रहे हैं. जहां समस्या ज्यादा है वहां टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है. ट्यूबवेल और सबमर्सिबल से भी सप्लाई हो रही है.
-विजय कुमार, नगर आयुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.