ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: टूण्डला उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण, ये है वजह - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कुछ ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का विकास न होने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है.

ग्रामीण
ग्रामीण
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 4:14 PM IST

फिरोजाबाद: जिले की टूण्डला विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं. प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं कुछ ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का भी एलान कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का विकास न होने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है.

यूपी की जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें एक सीट फिरोजाबाद जनपद की टूण्डला भी है. इस सीट के लिए सभी दलों ने प्रत्याशियों का एलान भी कर दिया है. सपा ने महाराज सिंह धनकर, बीजेपी ने प्रेम पाल सिंह धनकर, कांग्रेस ने स्नेहलता और बसपा ने संजीव चक को प्रत्याशी बनाया है. इन सभी प्रत्याशियों ने वादा करके वोटरों को लुभाने का काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन इसी विधानसभा में दो गांव ऐसे हैं, जिन्होंने चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया है. इन लोगों का कहना है कि इनके गांव में विकास नहीं हुआ है, इसलिए वह चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.

इन गांव के ग्रामीण कर रहे चुनाव बहिष्कार
टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के गांव सलेमपुर, नगला खार और प्रतापपुर के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार पर आमादा हैं. इन गांव के लोग विकास न होने से परेशान हैं. गांव नगला खार के ग्राम प्रधान राम निवास और ग्रामीण श्यामबीर सिंह का कहना है कि गांव का रास्ता बहुत खराब है. कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन किसी ने जब उनकी आवाज नहीं सुनी तो उन्होंने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया है. वहीं प्रतापपुर के ग्रामीण गांव में पानी की समस्या का समाधान न होने की वजह से चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं.

इस बारे में टूण्डला के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि सलेमपुर नगला खार और प्रतापपुर के ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार की जानकारी मिली थी. सलेमपुर नगला खार में राजस्व टीम और ब्लॉक स्तर के अधिकारी गए थे. लोगों ने खराब रास्ते की शिकायत की थी. वहीं प्रतापपुर के ग्रामीणों ने पानी की समस्या की शिकायत भी की थी. उन्होंने बताया कि सभी गांववासियों को समझा दिया गया है. राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि अभी आचार संहिता के कारण कोई काम नहीं हो सकता. चुनाव के बाद आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी.

फिरोजाबाद: जिले की टूण्डला विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं. प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं कुछ ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का भी एलान कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का विकास न होने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है.

यूपी की जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें एक सीट फिरोजाबाद जनपद की टूण्डला भी है. इस सीट के लिए सभी दलों ने प्रत्याशियों का एलान भी कर दिया है. सपा ने महाराज सिंह धनकर, बीजेपी ने प्रेम पाल सिंह धनकर, कांग्रेस ने स्नेहलता और बसपा ने संजीव चक को प्रत्याशी बनाया है. इन सभी प्रत्याशियों ने वादा करके वोटरों को लुभाने का काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन इसी विधानसभा में दो गांव ऐसे हैं, जिन्होंने चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया है. इन लोगों का कहना है कि इनके गांव में विकास नहीं हुआ है, इसलिए वह चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.

इन गांव के ग्रामीण कर रहे चुनाव बहिष्कार
टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के गांव सलेमपुर, नगला खार और प्रतापपुर के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार पर आमादा हैं. इन गांव के लोग विकास न होने से परेशान हैं. गांव नगला खार के ग्राम प्रधान राम निवास और ग्रामीण श्यामबीर सिंह का कहना है कि गांव का रास्ता बहुत खराब है. कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन किसी ने जब उनकी आवाज नहीं सुनी तो उन्होंने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया है. वहीं प्रतापपुर के ग्रामीण गांव में पानी की समस्या का समाधान न होने की वजह से चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं.

इस बारे में टूण्डला के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि सलेमपुर नगला खार और प्रतापपुर के ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार की जानकारी मिली थी. सलेमपुर नगला खार में राजस्व टीम और ब्लॉक स्तर के अधिकारी गए थे. लोगों ने खराब रास्ते की शिकायत की थी. वहीं प्रतापपुर के ग्रामीणों ने पानी की समस्या की शिकायत भी की थी. उन्होंने बताया कि सभी गांववासियों को समझा दिया गया है. राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि अभी आचार संहिता के कारण कोई काम नहीं हो सकता. चुनाव के बाद आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.