फिरोजाबादः यूपी में पंचायत चुनाव की अभी तारीख नहीं तय हुई. लेकिन फिरोजाबाद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठना शुरू हो गया है. आरोप है कि मतदाता सूची और आरक्षण में अफसरों ने मनमानी की है. नाराज लोग शिकायत भी दर्ज कराने के लिए जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. शिकोहाबाद इलाके के गांव गढ़ी दान सहाय के लोगों का तो आरोप है, कि प्रशासन ने गांव में ऐसे तमाम लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए हैं, जो गांव में स्थायी रूप से रहते हैं. लेकिन रोजगार के खातिर किसी दूसरे शहर में जाकर बसे हैं.
मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप
शिकोहाबाद तहसील क्षेत्र के गांव गढ़ी दान सहाय के ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता धर्म सिंह यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने डीएम को एक ज्ञापन के जरिये शिकायत दर्ज करायी. ग्रामीणों का आरोप था कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. आरोप है कि मतदाता सूची में करीब साढ़े चार सौ वोटरों के नाम काट दिए गए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक उन लोगों के नाम काटे गए हैं, जो गांव के मूल निवासी हैं. लेकिन रोटी रोजी की तलाश में किसी दूसरे शहर में अस्थायी रूप से रहते हैं.
प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में कांग्रेस नेता धर्म सिंह यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के अफसर सत्ताधारी दल के नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं. अभी हाल में जो ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के आरक्षण की लिस्ट जारी की गयी है, उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी है. इसलिए काफी आपत्तियां आईं हैं. उनका कहना है कि मतदाता सूची में से भी मनमाने तरीके से नाम काटे गए हैं. जबकि नियमानुसार बाहर गये किसी वोटर का नाम तब तक काटा नहीं जा सकता, जब तक किसी अन्य जगह की सूची में उसका नाम न जुड़ जाय.