फिरोजाबादः नगर निगम के डूडा विभाग में तैनात एक कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह कर्मचारी एक महिला से किसी काम के एवज में 5 हजार रुपये घूंस ले रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के अफसरों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की जांच अपर नगर आयुक्त को सौंपी है.
लेनदेन का वीडियो वायरल
नगर निगम के डूडा विभाग में तैनात इस कर्मचारी का नाम सुरेंद्र कुमार है, जो वीडियो में दिख रहा है. उसके मुताबिक एक महिला एक काम के लिए सुरेंद्र को पैसे दे रही है जो कि 5 हजार हैं. जिस वक्त सुरेंद्र और महिला के बीच पैसों के लेनदेन का खेल चल रहा था उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो इन दिनों काफी चर्चा में है.
यह भी पढे़ंः-होर्डिंग्स में कुत्ते के नीचे लिखा 'जिलाधिकारी उन्नाव', फोटो वायरल
तत्काल प्रभाव से कर्मचारी निलंबित
वीडियो वायरल होते ही नगर निगम में खलबली मच गई. नगर आयुक्त ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी कर्मचारी सुरेंद्र को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने अपने आदेश में लिखा है कि सुरेंद्र का यह कदम नगर निगम की छवि खराब करने वाला है. इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और पूरे मामले की जांच अपर नगर आयुक्त अपूर्वा को सौंपी गई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.