फिरोजाबाद: बरसात के मौसम में पशुओं को खुरपका और मुंहपका जैसी घातक बीमारियां हो जाती हैं. पशुओं को इन बीमारियों से बचाने के लिए फिरोजाबाद में इन दिनों टीकाकरण अभियान चल रहा है. यह अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा. इस बार पशुओं की टैगिंग भी होगी कि किसे टीका लगा है और किसे नहीं.
फिरोजाबाद के पशुपालन विभाग के पास जो आंकड़ा है, उसके मुताविक जनपद में गाव और भैंस मिलाकर कुल पशुओं का आंकड़ा 8 लाख 9 हजार के आसपास है. इन सभी पशुओं का टीकाकरण होना है. जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रभंजन शुक्ला ने बताया है कि सरकार से जनपद को 9 लाख 10 हजार वैक्सीन मिल चुकी है, जिसको लगाने का काम चल रहा है. राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसके तहत 100 फीसदी पशुओं को टीका लगाया जाएगा.
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि यह अभियान 18 अगस्त से शुरू हो चुका है जो 30 सितम्बर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि पहले यह अभियान 17 सितम्बर तक चलना प्रस्तावित था, लेकिन पशुओं की संख्या को देखते हुए यह तिथि बढ़ाई गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार जिन पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा, उनकी टैगिंग भी की जाएगी, जिससे उनकी पहचान की जा सकेगी. इस कार्य के लिए 28 पशु चिकित्सा अधिकारी, 30 पशुधन प्रसार अधिकारी और 465 वैक्सीनेटर लगाए गए है.