फिरोजाबाद : UP Assembly Election 2022 : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने फिरोजाबाद के नसीरपुर गांव में आयोजित एक जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गरीबों के मकान गिराए जाते थे, लेकिन बीजेपी की सरकार में माफियाओं के मकानों पर बुलडोजर चलता है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जहां बहनों और बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होनी आम बात थीं, लेकिन योगी सरकार में 12 बजे भी लड़की चाय पीने के बाद घर को जा सकती हैं.
दरअसल, फिरोजाबाद का शिकोहाबाद विधानसभा निषाद बाहुल्य क्षेत्र है. यहां के नसीरपुर गांव में हुई इस जनसभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जातीय आंकड़ों को भी साधने का काम किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में निषाद समाज के लिए काफी काम हुआ है. उन्होंने कहा- पहले की सरकारों में पैसे लेकर भर्ती होती थी, लेकिन योगी सरकार में बगैर रिश्वत के पांच लाख भर्तियां हुईं हैं.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है, वहीं, निषाद राज की प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया. इसका अध्यक्ष भी निषाद समाज के व्यक्ति को बनाया गया जो कि बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि योगी और मोदी ने कई ऐतिहासिक काम किये हैं. सबको मकान देने का काम किया है, घर-घर शौचालय भी बनाये गए हैं. बनारस में बनाया गया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से यहां विकास और रोजगार की अपार संभावनाएं हो गयी हैं.
इसे भी पढ़ें- Covid Vaccination पर बोले पीएम मोदी, भारत की 'उपलब्धि अभूतपूर्व'
स्वतंत्र देव की सभाओं में लहराये गए आरक्षण के पोस्टर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जब रैली को संबोधित कर, निषाद समाज को लुभाने की कोशिश कर रहे थे, तभी बीच सभा में हाथ में कागज लेकर निषाद समाज को आरक्षण देने की मांग भी उठायी गयी. मीडिया के कैमरे उन युवकों की तरफ चमकने से हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी के माहौल को शांत करने के लिए पुलिस भी आगे बढ़ी. इसी दौरान मंच से भी उन्हें शान्त किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भीड़ में कुछ विरोधी घुस आए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप