फिरोजाबादः जनपद की मटसेना थाना पुलिस (matsena police station) ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार (bike thieves arrested) कर उनके कब्जे से चोरी की छह बाइकों को बरामद किया है. पकड़े गए युवक चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर उन वाहनों को बेच देते थे. पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है.
पकड़े गए शातिर चोरों के नाम छत्रपाल उर्फ लालू पुत्र सत्यराम निवासी लेखराजपुर,संदीप सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव पीथनी थाना मटसेना है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक बुलेट समेत छह गाड़ियां बरामद की है. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए चोर काफी शातिर हैं जो मास्टर की से गाड़ियों का लॉक खोलने के बाद उन्हें चुरा लेते थे और पकड़े जाने के डर से चोरी की गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेच देते थे.
थाना मटसेना पुलिस ने इन्हें मुखबिर की सूचना पर इटौरा-लेखराजपुर चौराहे से गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से छह गाड़ियां बरामद हुईं हैं. उन्होंने बताया कि यह लोग पहले भी जेल जा चुके है. उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं. कहां-कहां से इन्होंने गाड़ियों चुराईं हैं और उन्हें कहां बेचा है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला, सीएम योगी को मुख्य पक्षकार बनाने की घोषणा