ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बाल सुधार गृह के स्टाफ को चकमा देकर दो किशोर फरार

फिरोजाबाद में बाल सुधार गृह(Children Correctional Home) से स्टाफ को चकमा देकर दो किशोर फरार हो गए. सुधार गृह के अधीक्षक द्वारा तहरीर देने के बाद पुलिस ने फरार किशोरों की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
बाल सुधार गृह
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 9:20 PM IST

फिरोजाबादः जिले में बाल सुधार गृह(Children Correctional Home) से स्टाफ को चकमा देकर दो किशोर फरार हो गए. जानकारी मिलने पर स्टाफ में हड़कंप मच गया. सुधार गृह के अधीक्षक द्वारा तहरीर देने के बाद पुलिस ने फरार किशोरों की तलाश शुरू कर दी है.

शहर के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर में बाल सुधार गृह(Children Correctional Home) स्थित है. यहां शनिवार को दो किशोरों ने किचिन के किवाड़ों को खिसकाया और फरार हो गए. फरार किशोरों के नाम अभिनव(17) पुत्र अजमेर निवासी डबरा जवाहर कालोनी थाना सिटी जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश और दूसरे का नाम इस्माइल(14) पुत्र शेखू निवासी पिला हाउस बड़ी मस्जिद मुंबई है.

पढ़ेंः आजमगढ़ जिला कारागार में 5 बंदी मिले HIV पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

इन दोनों किशोरों को जनपद मथुरा की रेलवे चाइल्ड लाइन(Railway Child Line) द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम(Child Protection Act) के तहत बाल सुधार गृह के सुपुर्द किया गया था, जो शनिवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. सुधार गृह के स्टाफ ने इनकी काफी खोजबीन की. वहीं, उनकी जानकारी न मिलने पर सुधार गृह के अधीक्षक ने थाना दक्षिण में तहरीर दी. थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह का कहना है कि इस मामले में तहरीर मिली है. केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः अयोध्या में लव जिहाद के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबादः जिले में बाल सुधार गृह(Children Correctional Home) से स्टाफ को चकमा देकर दो किशोर फरार हो गए. जानकारी मिलने पर स्टाफ में हड़कंप मच गया. सुधार गृह के अधीक्षक द्वारा तहरीर देने के बाद पुलिस ने फरार किशोरों की तलाश शुरू कर दी है.

शहर के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर में बाल सुधार गृह(Children Correctional Home) स्थित है. यहां शनिवार को दो किशोरों ने किचिन के किवाड़ों को खिसकाया और फरार हो गए. फरार किशोरों के नाम अभिनव(17) पुत्र अजमेर निवासी डबरा जवाहर कालोनी थाना सिटी जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश और दूसरे का नाम इस्माइल(14) पुत्र शेखू निवासी पिला हाउस बड़ी मस्जिद मुंबई है.

पढ़ेंः आजमगढ़ जिला कारागार में 5 बंदी मिले HIV पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

इन दोनों किशोरों को जनपद मथुरा की रेलवे चाइल्ड लाइन(Railway Child Line) द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम(Child Protection Act) के तहत बाल सुधार गृह के सुपुर्द किया गया था, जो शनिवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. सुधार गृह के स्टाफ ने इनकी काफी खोजबीन की. वहीं, उनकी जानकारी न मिलने पर सुधार गृह के अधीक्षक ने थाना दक्षिण में तहरीर दी. थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह का कहना है कि इस मामले में तहरीर मिली है. केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः अयोध्या में लव जिहाद के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.