फिरोजाबादः फिरोजाबाद में हाईटेंशन तार ने एक मजदूर की जान ले ली. दरअसल, यह हाईटेंशन तार एक ट्रैक्टर ट्राली से संपर्क में आ गया. इससे उस ट्राली से खाद उतार रहे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. उनका आरोप है कि पहले भी यहां ऐसा एक हादसा हो चुका है इसके बावजूद जर्जर तारों को ठीक नहीं किया गया. आज इस वजह से फिर हादसा हो गया.
ये भी पढ़ेंः सपा, बसपा और कांग्रेस पर सख्त ओवैसी, काशी से गोरखपुर तक के लिए बनाई ये खास रणनीति!
घटना थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड स्थित नगला पान सहाय की है. मृतक रवि पुत्र मान सिंह थाना मटसेना क्षेत्र के गांव नगला मवासी का रहने वाला था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रवि अपने दो अन्य साथी भोजराज और सुनील के साथ ट्रैक्टर से खेतों में खाद डालने का काम करता था. शनिवार को ये तीनों लोग फिरोजाबाद शहर से खाद ले जाकर नगला पान सहाय स्थित एक खेत में उतार रहे थे.
जिस जगह यह कार्य चल रहा था वहां हाईटेंशन तार काफी नीचे हैं. लिहाजा ट्रैक्टर से खाद उतारते समय भरा हुआ तसला नीचे लटक रहे तारों के संपर्क में आ गया. इससे पूरे ट्रैक्टर में करंट उतर आया. रवि तुरंत अचेत होकर गिर पड़ा. भोजराज और सुनील भी तेज करंट की चपेट में आ गए. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण इकट्ठा हो गए. सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. भोजराज और सुनील का इलाज चल रहा है. पुलिस ने रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.