ETV Bharat / state

दो बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, अपहरण की आशंका

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में दो बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. परिजनों को आशंका है कि उनका अपहरण हो गया है.

two children missing  two children missing in firozabad
फिरोजाबाद में दो बच्चे लापता.
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 10:53 PM IST

फिरोजाबाद : जनपद में दो बच्चे रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है. दरअसल, एक स्थानीय दुकानदार द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि इलाके में रहने वाला एक किराएदार उन बच्चों को अपने साथ बैठा कर ले गया है. इस जानकारी के बाद पुलिस में भी खलबली मची हुई है. एसएसपी अजय कुमार ने मौके का मुआयना किया और कहा कि बच्चों को जल्द खोज निकाला जाएगा. उन्हें बरामद करने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है.

क्या है पूरी घटना

घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर की है. यहां रहने वाले 6 वर्षीय कुणाल और 4 वर्षीय योगेश दोपहर दो बजे के आसपास अचानक लापता हो गए. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन जब उनका सुराग नहीं मिला तो इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने इलाके में आकर बच्चों के बारे में पूछताछ की तो एक दुकानदार ने बताया कि एक किराएदार के साथ उन्हें बैठा देखा गया था. परिजनों को आशंका है कि किराएदार ने बच्चों का अपहरण कर लिया है.

मौके पर पहुंचे एसएसपी

बालकों के गायब होने की जानकारी पर एसएसपी अजय कुमार पीड़ितों के घर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की. एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि बच्चों को ढूंढ़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. छह टीमों का गठन किया गया है. सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे है. उनन्होंने कहा कि परिजनों से बात की जा रही है. जल्द ही बच्चों को ढूंढ निकाला जाएगा.

किराएदार की तलाश में जुटी पुलिस

एसएसपी ने कहा कि दुकानदार ने भी पुष्टि की है कि वे बच्चे किराएदार के साथ देखे गए थे. किराएदार की तलाश की जा रही है. वह कहां का रहने वाला है, इसके बारे में मकान मालिक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि किराएदार के पकड़े जाने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी. पीड़ित परिवार और किराएदार दोनों ही मजदूरी करते हैं.

फिरोजाबाद : जनपद में दो बच्चे रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है. दरअसल, एक स्थानीय दुकानदार द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि इलाके में रहने वाला एक किराएदार उन बच्चों को अपने साथ बैठा कर ले गया है. इस जानकारी के बाद पुलिस में भी खलबली मची हुई है. एसएसपी अजय कुमार ने मौके का मुआयना किया और कहा कि बच्चों को जल्द खोज निकाला जाएगा. उन्हें बरामद करने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है.

क्या है पूरी घटना

घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर की है. यहां रहने वाले 6 वर्षीय कुणाल और 4 वर्षीय योगेश दोपहर दो बजे के आसपास अचानक लापता हो गए. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन जब उनका सुराग नहीं मिला तो इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने इलाके में आकर बच्चों के बारे में पूछताछ की तो एक दुकानदार ने बताया कि एक किराएदार के साथ उन्हें बैठा देखा गया था. परिजनों को आशंका है कि किराएदार ने बच्चों का अपहरण कर लिया है.

मौके पर पहुंचे एसएसपी

बालकों के गायब होने की जानकारी पर एसएसपी अजय कुमार पीड़ितों के घर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की. एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि बच्चों को ढूंढ़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. छह टीमों का गठन किया गया है. सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे है. उनन्होंने कहा कि परिजनों से बात की जा रही है. जल्द ही बच्चों को ढूंढ निकाला जाएगा.

किराएदार की तलाश में जुटी पुलिस

एसएसपी ने कहा कि दुकानदार ने भी पुष्टि की है कि वे बच्चे किराएदार के साथ देखे गए थे. किराएदार की तलाश की जा रही है. वह कहां का रहने वाला है, इसके बारे में मकान मालिक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि किराएदार के पकड़े जाने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी. पीड़ित परिवार और किराएदार दोनों ही मजदूरी करते हैं.

Last Updated : Jan 31, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.