फिरोजाबादः प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से रविवार को दो बच्चे रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए थे. उनके अपहरण की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस ने बालकों को देर रात ढूंढ निकाला. इन बच्चों को आगरा में भगवान टॉकीज के पास एक ढाबे से बरामद किया गया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वहां इन्हें कौन ले गया. पुलिस का यह भी पता लगा रही है कि घटना के पीछे क्या वजह रही है. शक के दायरे में आये कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
ऐसे हुआ था घटनाक्रम
फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर से 6 वर्षीय बालक कुणाल और 4 वर्षीय बालक योगेश रविवार दोपहर खेलते समय अचानक लापता हो गए थे. जब बच्चे नहीं मिले तो जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने छानबीन की तो यह पता चला कि इसी इलाके में रहने वाला एक किराएदार इन बालकों को बाइक पर बैठाकर कहीं ले गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने खुद एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. बच्चों की बरामदगी के लिए छह टीमें भी गठित की थीं.
बच्चे बरामद
एसएसपी अजय कुमार ने देर रात थाना दक्षिण में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जानकारी दी कि दोनों बच्चों को आगरा से बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अब इस बात की जानकारी की जा रही है की घटना के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है. उन्होंने बताया कि जिस किराएदार व्यक्ति का नाम आ रहा है, उसकी तलाश की जा रही है. साथ ही जिस मकान में वह रहता था उसके मकान मालिक और जिस व्यक्ति ने उस किराएदार को कमरा दिलवाया था उनको भी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. कुल मिलाकर कुछ ही घंटों में बालकों को बरामद करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बालकों को बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का नाम भी दिया है.