ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, बाबा के साथ घूमने निकले बच्चे की मौत - फिरोजाबाद न्यूज हिन्दी

फिरोजाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि, स्कूटी चला रहे उसके बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए. बाबा-पोते दोनों सुबह स्कूटी से घूमने के लिए निकले हुए थे.

फिरोजाबाद में ट्रक और स्कूटी की टक्कर
फिरोजाबाद में ट्रक और स्कूटी की टक्कर
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 1:34 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी पर एक बुजुर्ग और उनका पोता सवार थे. इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाबा और पोते दोनों सुबह स्कूटी से घूमने निकले थे, इस दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया.

घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा चौराहे के पास ही है. शिकोहाबाद शहर के की कटरा मीरा निवासी जितेन्द्र राठौर रविवार की सुबह अपने पोती रितिक राठौर पुत्र विनय राठौर (उम्र 13 वर्ष) के साथ घूमने के लिए निकले थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान बालू से लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही जितेंद्र दूसरी तरफ जा गिरे, जबकि रितिक ट्रक के पहियों के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल जितेन्द्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. साथ ही रितिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस ने मौके पर खड़े ट्रक को भी कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है. शिकोहाबाद थाने की पुलिस का कहना है कि ट्रक नंबर के आधार पर केस दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : यमुना नदी में कम हुआ जल स्तर तो सामने आया फसलों की बर्बादी का मंजर

फिरोजाबाद : जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी पर एक बुजुर्ग और उनका पोता सवार थे. इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाबा और पोते दोनों सुबह स्कूटी से घूमने निकले थे, इस दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया.

घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा चौराहे के पास ही है. शिकोहाबाद शहर के की कटरा मीरा निवासी जितेन्द्र राठौर रविवार की सुबह अपने पोती रितिक राठौर पुत्र विनय राठौर (उम्र 13 वर्ष) के साथ घूमने के लिए निकले थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान बालू से लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही जितेंद्र दूसरी तरफ जा गिरे, जबकि रितिक ट्रक के पहियों के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल जितेन्द्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. साथ ही रितिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस ने मौके पर खड़े ट्रक को भी कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है. शिकोहाबाद थाने की पुलिस का कहना है कि ट्रक नंबर के आधार पर केस दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : यमुना नदी में कम हुआ जल स्तर तो सामने आया फसलों की बर्बादी का मंजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.