ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: पुलिस के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, लगाया उत्पीड़न का आरोप - firozabad hindi news

यूपी के फिरोजाबाद जिले में शहर में एक दुकानदार का गलत ढंग से चालान किये जाने से नाराज व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों ने कहा कि पुलिस बेवजह उत्पीड़न कर रही है.

गलत ढंग से चालान किये जाने का विरोध करते व्यापारी.
गलत ढंग से चालान किये जाने का विरोध करते व्यापारी.
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 6:10 PM IST

फिरोजाबाद: शहर में एक दुकानदार का गलत ढंग से चालान किए जाने से नाराज व्यापारियों ने जमकर हंगामा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस व्यापारियों और दुकानदारों का बेवजह उत्पीड़न कर रही है. वहीं हंगामे की जानकारी पर सीओ ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को शांत कराया.

दरअसल, मामला दक्षिण थाना क्षेत्र के कर्बला का है, जहां एक दुकानदार दुकान पर बैठा था. इसी दौरान अचानक पुलिस आई और उसका चालान काट दिया. चालान चिट में चालान की जो वजह बताई उसमें दुकानदार को बाइक पर पीछे बगैर मास्क के बैठना दिखाया. इस बात की जानकारी जब अन्य व्यापारियों को मिली तो वह पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गए.

व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यही नहीं व्यापारियों ने चेतावनी भी दी कि अगर पुलिस इस चालान को वापस नहीं लेती है तो शुक्रवार से कर्बला का बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर पुलिस के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा.

उधर व्यापारियों के हंगामे की जानकारी सीओ को हुई तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने समझा-बुझाकर व्यापारियों को शांत कराया. सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया है कि लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के मकसद से यह चालान काटा गया था. व्यापारी समझाने के बाद मान गए हैं.

फिरोजाबाद: शहर में एक दुकानदार का गलत ढंग से चालान किए जाने से नाराज व्यापारियों ने जमकर हंगामा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस व्यापारियों और दुकानदारों का बेवजह उत्पीड़न कर रही है. वहीं हंगामे की जानकारी पर सीओ ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को शांत कराया.

दरअसल, मामला दक्षिण थाना क्षेत्र के कर्बला का है, जहां एक दुकानदार दुकान पर बैठा था. इसी दौरान अचानक पुलिस आई और उसका चालान काट दिया. चालान चिट में चालान की जो वजह बताई उसमें दुकानदार को बाइक पर पीछे बगैर मास्क के बैठना दिखाया. इस बात की जानकारी जब अन्य व्यापारियों को मिली तो वह पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गए.

व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यही नहीं व्यापारियों ने चेतावनी भी दी कि अगर पुलिस इस चालान को वापस नहीं लेती है तो शुक्रवार से कर्बला का बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर पुलिस के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा.

उधर व्यापारियों के हंगामे की जानकारी सीओ को हुई तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने समझा-बुझाकर व्यापारियों को शांत कराया. सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया है कि लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के मकसद से यह चालान काटा गया था. व्यापारी समझाने के बाद मान गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.