फिरोजाबाद: शहर में एक दुकानदार का गलत ढंग से चालान किए जाने से नाराज व्यापारियों ने जमकर हंगामा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस व्यापारियों और दुकानदारों का बेवजह उत्पीड़न कर रही है. वहीं हंगामे की जानकारी पर सीओ ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को शांत कराया.
दरअसल, मामला दक्षिण थाना क्षेत्र के कर्बला का है, जहां एक दुकानदार दुकान पर बैठा था. इसी दौरान अचानक पुलिस आई और उसका चालान काट दिया. चालान चिट में चालान की जो वजह बताई उसमें दुकानदार को बाइक पर पीछे बगैर मास्क के बैठना दिखाया. इस बात की जानकारी जब अन्य व्यापारियों को मिली तो वह पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गए.
व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यही नहीं व्यापारियों ने चेतावनी भी दी कि अगर पुलिस इस चालान को वापस नहीं लेती है तो शुक्रवार से कर्बला का बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर पुलिस के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा.
उधर व्यापारियों के हंगामे की जानकारी सीओ को हुई तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने समझा-बुझाकर व्यापारियों को शांत कराया. सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया है कि लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के मकसद से यह चालान काटा गया था. व्यापारी समझाने के बाद मान गए हैं.