फिरोजाबाद: आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बने इनौंम पुल के पास फिरोजाबाद जनपद के तीन युवकों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. तीनों युवकों की शिनाख्त कर परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. नदी में डूबे तीन में से दो युवक जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र और एक युवक नगला सिंघी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
दरअसल, जनपद के दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी रोहित पुत्र प्रेमपाल, अभिषेक पुत्र सुनील निवासी राजपूताना अपने अन्य दो साथियों के साथ 15 अगस्त के दिन यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे. यह लोग आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बने इनौंम पुल के पास यमुना नदी में नहा रहे थे तभी तेज बहाव के कारण रोहित और अभिषेक बहने लगे. चीख पुकार सुनकर स्थानीय गोताखोरों ने युवकों को बाहर निकालने के लिए यमुना में छलांग लगा दी, दो युवकों को तो सही सलामत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाकि दोनों का कुछ पता नहीं चल सका. जानकारी मिलने पर फिरोजाबाद की बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस और फतेहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के साथ उनकी तलाश शुरु कर दी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी.
इसे भी पढ़ें- पुलिस की पिटाई से वृद्ध की मौत का आरोप, ग्रामीणों ने थाने पर किया पथराव
दूसरे दिन आगरा से पीएसी के गोताखोर मौके पर पहुंचे और शाम तक दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया. शव की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. यमुना नदी में हादसे की दूसरी घटना जिले के नगला सिंघी थाना क्षेत्र की है जहां बाबा जय श्री आश्रम के पास बझेरा यमुना घाट पर तीन युवक पशु चराने के लिए गए थे. तभी नहाते समय तीनों का पैर फिसल गया और भूपेंद्र, रॉकी, जितेंद्र नामक के तीनों युवक यमुना में डूब गए. स्थानीय गोताखोरों ने इनमें से भूपेंद्र और रॉकी को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन जितेंद्र यमुना नदी में डूब गया. सोमवार देर रात जितेंद्र का शव भी बरामद किया गया.