फिरोजाबादः शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में 14 अगस्त को रंगबाजी के विवाद में एक युवक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने शनिवार को इस हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
बता दें कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में माधवगंज के पास 14 अगस्त की रात में विकास पुत्र वीरी सिंह निवासी गांव छटनपुर थाना नसीरपुर की सरियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. युवक सब्जी लेने के लिए आया था, लेकिन रास्ते में पेट्रोल खत्म होने के कारण वह अपनी बाइक को पेट्रोल भरवाने के लिए ले जा रहा था. रास्ते मे दबंगों ने विकास को सरियों से इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गयी. घटना में चार युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
पढ़ेंः पतंगबाजी के विवाद में युवक ने ग्राम प्रधान को मारी गोली, पुलिसकर्मियों से भी की हाथापाई
सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपियों का मृतक के गांव के कुछ लोगों से दबंगई और रंगबाजी के कारण विवाद चल रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने उन्हीं के गांव के इस युवक को बेरहमी से मार दिया था. उन्होंने बताया कि जिन युवकों को विकास की हत्या में नामजद किया था, उनमें से कमल यादव पुत्र शिवकुमार, दीपक पुत्र कमलेश निवासी माधवगंज और मिथुन पुत्र सत्यपाल निवासी आरोंज नहर पुलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
पढ़ेंः वाराणसी में जबरन गर्भपात के दौरान छात्रा की हुई थी मौत, तीसरा आरोपी गिरफ्तार