फिरोजाबाद: एक महिला न अपने डेढ़ साल के बच्चो को बस के सामने फेंक दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्चे को बस के सामने से उठा लिया. इसके साथ ही हंगामा कर रही इस महिला का शांति भंग में चालान कर दिया.
मामला रसूलपुर थाने के सामने का है. एक महिला का ड्रामा देखने को मिला. सपना नाम की एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे को बस के आगे सड़क पर फेंक दिया. इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्चे को सड़क से हटाया.
पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रही महिला को गिरफ्तार किया, जिसका शांति भंग की धारा में चालान किया गया. जमानत न मिलने पर महिला को जेल भेज दिया. इस मामले में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक महिला मंद बुद्धि थी, जिसने बच्चे को भूरा नाम के एक शख्स को दे दिया था.
बताया गया कि लेकिन जब उससे बच्चा वापस मांगा तो भूरा ने देने से इनकार कर दिया, जिससे महिला संतुलन खो बैठी. हंगामा कर रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्चे को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया.
बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. जफर आलम ने बताया कि पुलिस ने बच्चे को आज बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया, जहां से बच्चे को उसके पिता साजिद और दादी शाहिना के हवाले कर दिया है. डॉ. जफर आलम ने यह बताया कि समिति इस बात का पता लगाएगी कि महिला ने ऐसा क्यों किया.