ETV Bharat / state

लापरवाही पड़ी महंगी, किसान आंदोलनकारियों को न रोक पाने पर एसओ सस्पेंड

भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए. पुलिस ने इन्हें हिरासत में तो लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया. उन्हें नजर बंद तक नहीं किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फिरोजाबाद के एसएसपी ने नारखी के एसओ और रजावली थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया.

फिरोजाबाद पुलिस
लापरवाही पर नारखी एसओ सस्पेंड
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 9:16 AM IST

फिरोजाबादः देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के बीच योगी सरकार यूपी में आंदोलन का असर कम करने के प्रयास में जुटी है. अपनी मांगों के लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों को सरकार रोकने में जुटी है. बावजूद इसके किसान दिल्ली से सटे बार्डर तक पहुंच रहे हैं और हाईवे पर आवाजाही ठप किए हुए. लिहाजा, किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सरकार ने पुलिस प्रशासन को सख्त आदेश दिए हैं. वहीं फिरोजाबाद में किसान पुलिस को चमका देकर दिल्ली पहुंच गए, जिससे नाराज एसएसपी ने नारखी के एसओ और रजावली थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया.

दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए. पुलिस ने इन्हें हिरासत में तो लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया उन्हें नजर बंद तक नहीं किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फिरोजाबाद के एसएसपी ने नारखी के एसओ और रजावली थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है.


फिरोजाबाद के नारखी इलाके में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कई नेता रहते हैं. दो दिन पहले भानू गुट के नेताओं ने भी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में चलने का निर्णय था. लिहाजा शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अफसरों ने निर्देश दिए थे कि सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि किसान यूनियन का कोई भी पदाधिकारी आंदोलन में शरीक न हो सके.


वरिष्ठ अधिकारियों के ऐसे निर्देश के बाद थानों की पुलिस हरकत में आयी और अपने अपने इलाकों में नेताओं को नजरबंद भी किया गया. नारखी थाना पुलिस ने भी कुछ नेताओं को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया. नारखी थाना पुलिस की लापरवाही का नतीजा यह रहा कि किसान यूनियन के पदाधिकारी दिल्ली पहुंच गए. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने नारखी के थाना प्रभारी विनोद कुमार और रजावली क चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. नगला सिंघी के थाना प्रभारी के के तिवारी को नारखी का प्रभारी निरीक्षक बनाया है.

फिरोजाबादः देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के बीच योगी सरकार यूपी में आंदोलन का असर कम करने के प्रयास में जुटी है. अपनी मांगों के लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों को सरकार रोकने में जुटी है. बावजूद इसके किसान दिल्ली से सटे बार्डर तक पहुंच रहे हैं और हाईवे पर आवाजाही ठप किए हुए. लिहाजा, किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सरकार ने पुलिस प्रशासन को सख्त आदेश दिए हैं. वहीं फिरोजाबाद में किसान पुलिस को चमका देकर दिल्ली पहुंच गए, जिससे नाराज एसएसपी ने नारखी के एसओ और रजावली थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया.

दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए. पुलिस ने इन्हें हिरासत में तो लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया उन्हें नजर बंद तक नहीं किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फिरोजाबाद के एसएसपी ने नारखी के एसओ और रजावली थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है.


फिरोजाबाद के नारखी इलाके में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कई नेता रहते हैं. दो दिन पहले भानू गुट के नेताओं ने भी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में चलने का निर्णय था. लिहाजा शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अफसरों ने निर्देश दिए थे कि सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि किसान यूनियन का कोई भी पदाधिकारी आंदोलन में शरीक न हो सके.


वरिष्ठ अधिकारियों के ऐसे निर्देश के बाद थानों की पुलिस हरकत में आयी और अपने अपने इलाकों में नेताओं को नजरबंद भी किया गया. नारखी थाना पुलिस ने भी कुछ नेताओं को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया. नारखी थाना पुलिस की लापरवाही का नतीजा यह रहा कि किसान यूनियन के पदाधिकारी दिल्ली पहुंच गए. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने नारखी के थाना प्रभारी विनोद कुमार और रजावली क चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. नगला सिंघी के थाना प्रभारी के के तिवारी को नारखी का प्रभारी निरीक्षक बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.