फिरोजाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव शनिवार को जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री इंडिया शब्द से डर गए हैं, इसलिए जी 20 सम्मेलन में उन्होंने अपने भाषण के दौरान भारत शब्द की तख्ती का इस्तेमाल किया. उन्हें डर है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सत्ता चली जाएगी. जी-20 से भारत को कोई लाभ नहीं होने वाला है, उल्टा अथितियों के स्वागत आदि में ही 10-12 हजार करोड़ रुपये खर्च हो गए.
जी-20 से दिल्ली की जनता परेशान : सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि जी-20 सम्मेलन से दिल्ली के एक खास इलाके की जनता परेशान भी हो रही है. यहां के लोग अपने घरों से सड़कों तक नहीं आ पा रहे हैं. तमाम लोग इधर-उधर चले गए हैं. शहर के एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के बाद प्रोफेसर रामगोपाल यादव मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता सरकारी आतंक से परेशान है. कब किसके घर में पुलिस आ जाए, किसका एनकाउंटर हो जाए, किसकी संपत्ति कुर्क हो जाए, किसके घर को बुलडोजर धराशायी कर दे, कुछ नहीं कहा जा सकता है.
चीन कब्जा रहा हमारी जमीनें : सपा महासचिव ने कहा कि घोसी विधानसभा उप चुनाव का नतीजा इसका उदाहरण है कि समय आने पर जनता अपना आक्रोश जरूर व्यक्त करती है. साल 1977 के चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था, 2024 के चुनाव में भी ऐसा ही होगा. चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं. अगर केंद्र सरकार ने चीन को आंखें दिखाकर बात नहीं की तो वह दिन दूर नहीं जब चीन अरुणाचल प्रदेश पर भी कब्जा कर लेगा. वैसे भी चीन राज्य का काफी भू-भाग पर कब्जा जमा चुका है.
यह भी पढ़ें : सपा महासचिव रामगोपाल यादव बोले- जनता ने जालिम सरकार को दिया जवाब
सपा नेता रामगोपाल बोले- 2024 में लोकसभा भाजपा जीती तो यह अंतिम चुनाव होगा