ETV Bharat / state

अब सिग्नल तोड़ा तो घर पहुंचेगा चालान, नगर निगम तीसरी आंख से करेगा निगरानी - महापौर नूतन राठौर

फिरोजाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत शहर में 13 स्थानों पर ट्रैफिक सिंगल्स और कैमरे लगाए जा रहे हैं. अब नियम तोड़ने वालों का फिरोजाबाद नगर निगम ऑनलाइन चालान करेगा.

फिरोजाबाद ट्रैफिक व्यवस्था
फिरोजाबाद ट्रैफिक व्यवस्था
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 10:18 AM IST

फिरोजाबाद: अगर आप ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाह हैं तो अब सावधान हो जाइए, क्योकि यह लापरवाही भारी पड़ सकती है. फिरोजाबाद नगर निगम अब ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों की ऑनलाइन निगरानी करेगा. जो भी वाहन चालक इन सिग्नल्स को तोड़ेगा उसका ऑनलाइन चालान होगा और उसे भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ेगा. आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत फिरोजाबाद शहर के 13 स्थानों पर ट्रैफिक सिंगल्स और कैमरे लगाए जा रहे हैं. फिलहाल, दो स्थानों पर यह काम पूरा भी हो चुका है.

फिरोजाबाद नगर निगम का चयन राज्य स्मार्ट सिटी योजन के तहत किया गया है. लिहाजा इस शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को भी स्मार्ट किया जा रहा है. इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी कि आईटीएमएस योजना के तहत इस शहर में ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. इस कार्य के लिए 33 करोड़ 14 लाख की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत भी की जा चुकी है और करीब 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त भी हो चुकी है. इस योजना के तहत 13 चौराहों को यातायात के लिहाज से स्मार्ट किया जाएगा.

फिरोजाबाद ट्रैफिक व्यवस्था

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने विश्वनाथ मंदिर के कर्मचारियों के लिए भेजवाया खास तोहफा, संक्रमण के बीच गर्भगृह में प्रवेश पर रोक

इन चौराहों में आसफाबाद, रसूलपुर, जाटवपुरी, नगला बरी, कोटला चुंगी, जलेसर रोड, सुभाष तिराहा, सुहाग नगर चौराहा, मीरा चौराहा, ककरऊ कोठी, कोटला रोड बम्बा चौराहा और सेलई चौराहे को स्मार्ट किया जा रहा है. फिलहाल, बम्बा चौराहे और ककरऊ पर काम पूरा भी हो चुका है. महापौर नूतन राठौर ने बताया कि इन चौराहों पर एनाउंसमेन्ट के लिए सिस्टम और एलईडी भी लगाई जा रही है, जिससे कोई भी मेसेज जनता को दिया जा सकता है.

महापौर नूतन राठौर ने यह भी बताया कि सीसीटीवी के जरिए शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर रखी जा सकेगी. साथ ही सिग्नल तोड़ने वालों का ऑनलाइन चालान भी हो सकेगा. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करे, जिससे न केवल चालान से बचा जा सकता है बल्कि अपनी जान की हिफाज़त की जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: अगर आप ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाह हैं तो अब सावधान हो जाइए, क्योकि यह लापरवाही भारी पड़ सकती है. फिरोजाबाद नगर निगम अब ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों की ऑनलाइन निगरानी करेगा. जो भी वाहन चालक इन सिग्नल्स को तोड़ेगा उसका ऑनलाइन चालान होगा और उसे भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ेगा. आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत फिरोजाबाद शहर के 13 स्थानों पर ट्रैफिक सिंगल्स और कैमरे लगाए जा रहे हैं. फिलहाल, दो स्थानों पर यह काम पूरा भी हो चुका है.

फिरोजाबाद नगर निगम का चयन राज्य स्मार्ट सिटी योजन के तहत किया गया है. लिहाजा इस शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को भी स्मार्ट किया जा रहा है. इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी कि आईटीएमएस योजना के तहत इस शहर में ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. इस कार्य के लिए 33 करोड़ 14 लाख की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत भी की जा चुकी है और करीब 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त भी हो चुकी है. इस योजना के तहत 13 चौराहों को यातायात के लिहाज से स्मार्ट किया जाएगा.

फिरोजाबाद ट्रैफिक व्यवस्था

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने विश्वनाथ मंदिर के कर्मचारियों के लिए भेजवाया खास तोहफा, संक्रमण के बीच गर्भगृह में प्रवेश पर रोक

इन चौराहों में आसफाबाद, रसूलपुर, जाटवपुरी, नगला बरी, कोटला चुंगी, जलेसर रोड, सुभाष तिराहा, सुहाग नगर चौराहा, मीरा चौराहा, ककरऊ कोठी, कोटला रोड बम्बा चौराहा और सेलई चौराहे को स्मार्ट किया जा रहा है. फिलहाल, बम्बा चौराहे और ककरऊ पर काम पूरा भी हो चुका है. महापौर नूतन राठौर ने बताया कि इन चौराहों पर एनाउंसमेन्ट के लिए सिस्टम और एलईडी भी लगाई जा रही है, जिससे कोई भी मेसेज जनता को दिया जा सकता है.

महापौर नूतन राठौर ने यह भी बताया कि सीसीटीवी के जरिए शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर रखी जा सकेगी. साथ ही सिग्नल तोड़ने वालों का ऑनलाइन चालान भी हो सकेगा. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करे, जिससे न केवल चालान से बचा जा सकता है बल्कि अपनी जान की हिफाज़त की जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.