फिरोजाबादः जनपद में मानसिक रूप से बीमार चल रहे एक ज्वेलर्स का खुदकुशी करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना से पहले उसने छत से दुकानदारों पर पथराव कर अफरातफरी मचाई थी. उसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. परिवार वालों ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया है.
घटना टूण्डला शहर की बताई जा रही है. यहां सांवले प्रसाद रोड निवासी 30 वर्षीय अंकित शिवहरे दुकान पर सोने-चांदी का काम करता था. मृतक युवक के भाई बॉबी ने बताया कि दुकान के ऊपर मकान में वह मां के साथ रहता था. तीन दिन पहले उसने मां को घर से निकाल दिया था. मकान के नीचे उसकी ज्वेलर्स की दुकान थी. भाई की शादी भी नहीं हुई थी. बॉबी के ने बताया कि वह पिछले काफी दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था. सोमवार की शाम उसने छत पर चढ़कर कई दुकानों में पथराव किया था. वहीं, मंगलवार की शाम लगभग 3-4 बजे के आसपास वह अपने मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़कर काफी देर तक टहलता रहा. उसके बाद उसने नीचे दुकानदारों पर पत्थर और कपड़े भी फेंके और कुछ देर बार कूद गया. घायल अवस्था में उसे टूण्डला के एफएच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी निरीक्षक टूण्डला प्रदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि अंकित मानसिक रूप से परेशान था. परिजन उसे मानसिक आरोग्यशाला ले जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान उससे पहले ही उसने खुदकुशी कर ली. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें-मस्जिद निर्माण को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा और मुस्लिम पक्ष में नोकझोंक