फिरोजाबाद: दक्षिण थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह फिरोजाबाद में वकील की हत्या (lawyer murder in Firozabad) का मामला सामने आया है. वारदात उस वक्त हुई, जब वकील मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद देर शाम पुलिस ने दावा किया है कि एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या का जल्द ही खुलासा किया जायेगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को पीड़ित परिवार के घर जाने के निर्देश दिए हैं.
फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया है कि मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. प्रथम दृष्टया झगड़े की बात सामने आ रही है. वकील का नाम शिवशंकर दुबे पुत्र स्वर्गीय बलराम दुबे (shivshankar dubey lawyer murder) है, जो गांव लालऊ थाना दक्षिण के रहने वाले थे. शिवशंकर सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे.
इसी दौरान गांव के ही बाहर घात लगाकर बैठे अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से शिवशंकर मौके पर गिर गए. जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-ए-वारदात पर मौजूद लोगों से पूछताछ की.
इस संबंध में एसएसपी आशीष तिवारी (Firozabad SSP Ashish Tiwari) ने बताया कि यह सुबह 9 बजे वारदात हुई. वकील को 315 बोर की बंदूक से गोली मारी गयी है. वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. प्रथम दृष्टया झगड़े और रंजिश की बात सामने आ रही है. सभी एंगल पर पुलिस तफ्तीश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज (advocate murder in Firozabad) भी खंगाली जा रही है. आरोपियों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर जैसी कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी. देर शाम एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि हालत शांतिपूर्ण है. घटना के आठ घंटे के अंदर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- 17 साल के लड़के से ब्याह करने पहुंची दो बच्चों की मां