फिरोजाबाद : देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रदेश की सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने टूंडला विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुझे नेताजी का आशीर्वाद है और उन्हीं के आशीर्वाद और आदेश से मैंने नई पार्टी बनाई है. उन्होंने कहा सभी जानते हैं नेताजी की बात को हमने कभी नहीं टाला है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि फिरोजाबाद से कई वरिष्ठ नेताओं की मांग थी और जनता ने भी मेरी रैली में हाथ उठाकर मुझसे आग्रह किया था कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं, इसलिए मैंने फिरोजाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो महागठबन्धन बना है, उसमें भी प्रयास किया था,लेकिन गठबन्धन में शामिल नहीं किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि मैने कांग्रेस पार्टी से गठबन्धन करने का प्रयास किया, जिससे भाजपा को सत्ता से बाहर किया जा सके. यदि कांग्रेस से हमारा गठबन्धन नहीं होता है तो हम प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.