फिरोजाबाद: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर प्रसपा से गठबंधन कर लें तो भाजपा को सत्ता से हटाने में आसानी होगी. शिवपाल सिंह यादव ने दिल्ली में हुए बवाल के बारे में कहा कि यह बवाल किसानों ने नहीं , बल्कि उनके बीच घुसे कुछ घुसपैठियों ने किया था.
शिवपाल सिंह यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक अजीम भाई की मां के निधन पर पीड़ित परिवार के मध्य शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आए थे. यहां उन्होंने पहले तो पूर्व विधायक की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए और कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए.
किसानों के साथ है प्रसपा
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ है. दिल्ली में जो कुछ हुआ, उसके बारे में उन्होंने कहा कि यह बवाल किसानों ने नहीं किया, बल्कि किसानों की भीड़ में कुछ घुसपैठिये घुस आए, जिन्होंने निर्धारित रूट पर न जाकर बवाल किया. सभी जानते हैं कि वे कौन लोग हैं.
भागीदारी मोर्चा पर जाहिर की अनभिज्ञता
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ओम प्रकाश राजभर के द्वारा बनाए जा रहे भागीदारी मोर्चा के संबंध में भी अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. सपा से हाथ मिलाने के संबंध में उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव प्रसपा से गठबंधन करते हैं तो भाजपा को सत्ता से हटाने में आसानी होगी.