फिरोजाबाद: यूपी में योगी सरकार की सख्ती के बाद भी अफसरों की मनमानी पर लगाम नहीं लग पा रही है. फिरोजाबाद जिले में भी बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. अपर जिला अधिकारी ने जब शिकोहाबाद के सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर छापेमारी की तो चौंकाने वाले हालात मिले. साहब नदारद थे और बाहरी लोग कामकाज में निपटा रहे थे. अपर जिलाधिकारी ने ऐसे दो लोगों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. चार-पांच लोग और संदेह के घेरे में हैं, जिनके खिलाफ भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही सब रजिस्ट्रार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
फिरोजाबाद के अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें शिकोहाबाद के सब रजिस्ट्रार कार्यालय से जुड़ी कुछ शिकायतें मिल रही थी. जिनमें एक शिकायत तो यह थी कि इस कार्यालय में बाहरी लोग काम करते हैं और कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जो जिम्मेदार अधिकारी हैं वह भी समय पर दफ्तर नहीं आते हैं. इस शिकायत के बाद अपर जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद के उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा के साथ सब रजिस्ट्रार गौरव वर्मा के कार्यालय पर छापेमारी की तो खुद अधिकारी भी हैरान रह गए.
सुबह 10:45 बजे तक बड़े साहब यानी कि सब रजिस्ट्रार और कनिष्ठ लिपिक कार्यालय नहीं आए थे. कुछ बाहरी लोग जरूर कामकाज निपटा रहे थे. एडीएम को देखकर बाहरी लोगों में हड़कंप मच गया. कुछ लोग तो भाग खड़े हुए, चार पांच लोग संदिग्ध पाए गए, उनसे पूछताछ की जा रही है. दो लोगों को थाना शिकोहाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा है कि सरकारी अधिकारी समय पर दफ्तर आएं और जनता की समस्याओं को निपटाएं. लेकिन, सब रजिस्ट्रार के अनुपस्थित मिलने पर उन्हें नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है. साथ ही यह भी पूछा जाएगा कि बाहरी लोग किस आधार पर उनके कार्यालय में काम कर रहे हैं. एडीएम की छापेमारी से सब रजिस्ट्रार कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.