फिरोजाबाद : किसानों के साथ-साथ कुछ राजनीतिक दलों के आंदोलन के मद्देनजर फिरोजाबाद में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आंदोलन की जो संवेदनशील जगह हैं वहां फोर्स तैनात की गयी है. खासकर एक्सप्रेस-वे की जो कट हैं, वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है. इसके अलावा तहसील, थाने, ब्लॉक इन स्थानों पर भी पुलिस कड़ी निगरानी रहेगी. एसएसपी ने कहा है कि आंदोलन शांति से करें, अगर कोई घटना होती है तो सीधे तौर पर कुछ लोगों को दोषी मानकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, किसान बिल के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन का कुछ राजनीतिक दल भी समर्थन कर रहे हैं. उसी आंदोलन के चलते आज भारत बंद का भी आह्वान किया गया है. उसी के मद्देनजर एसएसपी ने देर रात अपना बयान जारी कर चेतावनी दी है कि अगर किसी ने आंदोलन की आड़ में शांति व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने बताया कि कतिपय संगठनों द्वारा आंदोलन की जानकारी मिली है. जिसके मद्देनजर जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. खासकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के कट पर फोर्स तैनात किया गया है, क्योंकि पिछली बार किसानों ने एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर उसे जाम करने की कोशिश की थी. उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति आंदोलन की आड़ में जिले का माहौल खराब करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.