फिरोजाबाद: सपा के प्रदेश प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा है कि यूपी में जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें से शायद ही कोई सीट बीजेपी को मिले. क्योकि बीजेपी सरकार में हर तबका परेशान है. कानून व्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं है. साथ ही बीजेपी सरकार ने कोई काम भी नहीं कराया है. इसलिए इन विधानसभा उप चुनावों में बीजेपी को हर सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है.
फिरोजाबाद उपचुनाव: सपा प्रवक्ता का बयान, बीजेपी को शायद ही कोई सीट मिले - सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
यूपी में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा है कि बीजेपी को शायद ही कोई सीट मिले.
सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह
फिरोजाबाद: सपा के प्रदेश प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा है कि यूपी में जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें से शायद ही कोई सीट बीजेपी को मिले. क्योकि बीजेपी सरकार में हर तबका परेशान है. कानून व्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं है. साथ ही बीजेपी सरकार ने कोई काम भी नहीं कराया है. इसलिए इन विधानसभा उप चुनावों में बीजेपी को हर सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है.