फिरोजाबाद: जिले के शिकोहाबाद शहर में गुरुवार देर रात एक बुजुर्ग महिला की सिफारिश में पहुंचे नगरपालिका के सभासद की थाने के मुंशी ने पिटाई कर दी. इस घटना के बाद थाने में जमकर हंगामा हुआ. सभासद समाजवादी पार्टी का था. सपा नेताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया. देर रात मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ने मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. सपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार में पुलिस निरंकुश है. जनप्रतिनिधियों के साथ थानों में दुर्व्यवहार का होना आम बात हो गई है.
यह पूरा घटनाक्रम शिकोहाबाद शहर के वार्ड संख्या 19 मोहल्ला बोझिया का है. यहां पर कुछ लोगों ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था और उसका मोबाइल भी छीन लिया था. महिला ने इसकी जानकारी अपने वार्ड के सभासद पंछी यादव को दी थी. पंछी यादव महिला के साथ गुरुवार देर रात थाने पहुंचे. उन्होंने महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर दी. सपा सभासद पंछी यादव का आरोप है कि थाने के मुंशी महेश पाराशर पूछताछ के दौरान अपना आपा खो बैठे और उन्होंने उनको चांटा मार दिया.
इसे भी पढ़ें: "पिछले 4 सालों में 42 साधु-संतों की हत्या, अब तक किसी को नहीं मिला न्याय"
पंछी यादव ने इस आशय की जानकारी अपनी पार्टी के नेताओं को दी. जानकारी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉ. दिलीप यादव अन्य नेताओं के साथ कोतवाली शिकोहाबाद पहुंचे. उन्होंने हंगामा किया और कहा कि पुलिस का यह बर्ताव निंदनीय है. ऐसे मुंशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. नेताओं के गुस्से को देखते हुए शिकोहाबाद सीओ राजवीर सिंह, एसपी ग्रामीण डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह देर रात शिकोहाबाद कोतवाली पहुंचे. उन्होंने नेताओं को समझाया और मामला शांत किया. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाने के मुंशी महेश पाराशर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस के व्यवहार से आहत सपा एमएलसी डॉ. दिलीप यादव ने आरोप लगाया है कि यह घटना पुलिस की निरंकुशता का नमूना है. थानों में सुनवाई नहीं होती और जब कोई अपनी बात कहने की कोशिश करता है तो उसके साथ ऐसी घटना होती है.