फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. फिरोजाबाद में वो गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां राम गोपाल यादव ने कहा कि हम यूपी की सभी सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं. कोई एकाध सीट पर शायद ही कोई दूसरा दल जीत सके. असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं.
फिरोजाबाद जिले में 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होगा. इन दिनों नामांकन की प्रकिया चल रही है, जो 1 फरवरी तक चलेगी. गुरुवार को जसराना सीट से सचिन यादव और शिकोहाबाद सीट से मुकेश वर्मा ने फिरोजाबाद जिला मुख्यालय पर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सपा के जिला कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी मौजूद थे. उनसे पूछा गया कि बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि इस बार भी सपा ने माफियाओं को प्रत्याशी बनाया है.
फिरोजाबाद में राम गोपाल यादव ने इस प्रश्न के जवाब में कहा कि बीजेपी के नेता यही चाहते हैं कि हम इन्हीं बातों में उलझे रहें और विकास की बात न हो सके. बीजेपी हमको नहीं बल्कि हम बीजेपी को राजनीति सिखाएंगे. समाजवादी पार्टी गठबंधन पश्चिम से पूरब तक की सभी सीटों पर जीत रहा है. हम लोग सभी सीटों को जीतकर सरकार बनाएंगे और योगी जी गोरखपुर चले जायेंगे.
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल को लेकर मैं चुनाव आयोग से 1 फरवरी को मिलूंगा. प्रचार पर जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनको हटाने की मांग करूंगा. सपा योगी सरकार की असफलताओं को लेकर चुनावी मैदान में उतरी है. इसमें टीईटी, बेरोजगारी, गुंडागर्दी, महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी, शिक्षामित्रों का मुद्दा और किसानों की समस्याएं प्रमुख हैं. फिरोजाबाद की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत हासिल करेगी. यहां सपा को टक्कर देने वाला कोई नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह के यूपी में बीजेपी के 300 से अधिक सीटें जीतने का दावे को लेकर राम गोपाल यादव ने कहा कि वो देश के गृह मंत्री है. कुछ भी कह सकते हैं. चीन पर कब्जा भी कर सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप