ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में अनूठी पहल, मेधावी बेटियों के नाम पर सड़कों का नाम

यूपी के फिरोजाबाद में मेधावी बेटियों के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है. जिला प्रशासन उन बेटियों और महिलाओं के नाम पर गांव की सड़कों के नाम रखे गए हैं जिन्होंने किसी न किसी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है.

हिमांतिका सिंह गुर्जर.
हिमांतिका सिंह गुर्जर.
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:51 PM IST

फिरोजाबादः बेटियां और महिलाएं खुद को किसी से कम न समझें यह संदेश देने के लिए फिरोजाबाद में एक अनूठी पहल शुरू की गई है. जिला प्रशासन उन बेटियों और महिलाओं के नाम पर गांव की सड़कों के नाम रखे गए हैं जिन्होंने किसी न किसी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है. ऐसी महिलाओं को गांव की गरिमा नाम दिया गया है. फिरोजाबाद में 123 सड़कें ऐसी हैं जिनका नाम गांव की गरिमाओं पर रख गया है.

फिरोजाबाद में मेधावी बेटियों को मिल रहा सम्मान.
बेटियों को प्रशासन कर रहा प्रोत्साहितजिले में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कई कार्य किए गए हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रशासन ने लड़कियों के खुद खाते खुलवाए, जिससे अभिभावक बचत का हिस्सा इस खाते में जमा कर सकें और उनकी शिक्षा और विवाह के लिए पैसा इकट्ठा हो. इसके अलावा बालिका प्रोत्साहन के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.

जिले में 123 मेधावी बेटियां
जिले में 123 ऐसी मेधावी बेटियां चयनित की गई है, जिन्होंने शिक्षा के साथ साथ खेलकूद या फिर किसी अन्य क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. इन बालिकाओं और महिलाओं को गांव की गरिमा नाम दिया गया है और और उनके नाम से सड़कों का नामकरण भी किया गया है. जिले के कनेठा गांव में एमबीबीएस कर रही छात्रा हिमांतिका सिंह के नाम पर सड़क का नाम रखा गया है.

मेधावी बेटियों के घर तक बनाई जा रही सड़क
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह का कहना है यह काम इसलिए किया जा रहा है जिससे बेटियां और अधिक प्रोत्साहित हों और वह भी अपने गांव का नाम रोशन करें. उन्होंने बताया कि गांव की गरिमा नाम इन बेटियों को दिया गया है. साथ ही कार्य योजना बनाकर उनके उनके घर तक सड़क बनाई गई है. इसका मूल उद्देश्य ही है गांव की कुछ और भी लड़कियां इनसे प्रेरणा लें और आगे बढ़ें. वहीं बेटियों के अभिभावकों का कहना है कि सरकार की यह अच्छी पहल है. इससे निश्चित तौर पर बेटियां आगे बढ़ेंगी और समाज का नाम भी रोशन करेंगीं.

फिरोजाबादः बेटियां और महिलाएं खुद को किसी से कम न समझें यह संदेश देने के लिए फिरोजाबाद में एक अनूठी पहल शुरू की गई है. जिला प्रशासन उन बेटियों और महिलाओं के नाम पर गांव की सड़कों के नाम रखे गए हैं जिन्होंने किसी न किसी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है. ऐसी महिलाओं को गांव की गरिमा नाम दिया गया है. फिरोजाबाद में 123 सड़कें ऐसी हैं जिनका नाम गांव की गरिमाओं पर रख गया है.

फिरोजाबाद में मेधावी बेटियों को मिल रहा सम्मान.
बेटियों को प्रशासन कर रहा प्रोत्साहितजिले में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कई कार्य किए गए हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रशासन ने लड़कियों के खुद खाते खुलवाए, जिससे अभिभावक बचत का हिस्सा इस खाते में जमा कर सकें और उनकी शिक्षा और विवाह के लिए पैसा इकट्ठा हो. इसके अलावा बालिका प्रोत्साहन के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.

जिले में 123 मेधावी बेटियां
जिले में 123 ऐसी मेधावी बेटियां चयनित की गई है, जिन्होंने शिक्षा के साथ साथ खेलकूद या फिर किसी अन्य क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. इन बालिकाओं और महिलाओं को गांव की गरिमा नाम दिया गया है और और उनके नाम से सड़कों का नामकरण भी किया गया है. जिले के कनेठा गांव में एमबीबीएस कर रही छात्रा हिमांतिका सिंह के नाम पर सड़क का नाम रखा गया है.

मेधावी बेटियों के घर तक बनाई जा रही सड़क
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह का कहना है यह काम इसलिए किया जा रहा है जिससे बेटियां और अधिक प्रोत्साहित हों और वह भी अपने गांव का नाम रोशन करें. उन्होंने बताया कि गांव की गरिमा नाम इन बेटियों को दिया गया है. साथ ही कार्य योजना बनाकर उनके उनके घर तक सड़क बनाई गई है. इसका मूल उद्देश्य ही है गांव की कुछ और भी लड़कियां इनसे प्रेरणा लें और आगे बढ़ें. वहीं बेटियों के अभिभावकों का कहना है कि सरकार की यह अच्छी पहल है. इससे निश्चित तौर पर बेटियां आगे बढ़ेंगी और समाज का नाम भी रोशन करेंगीं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.