फिरोजाबादः बेटियां और महिलाएं खुद को किसी से कम न समझें यह संदेश देने के लिए फिरोजाबाद में एक अनूठी पहल शुरू की गई है. जिला प्रशासन उन बेटियों और महिलाओं के नाम पर गांव की सड़कों के नाम रखे गए हैं जिन्होंने किसी न किसी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है. ऐसी महिलाओं को गांव की गरिमा नाम दिया गया है. फिरोजाबाद में 123 सड़कें ऐसी हैं जिनका नाम गांव की गरिमाओं पर रख गया है.
जिले में 123 मेधावी बेटियां
जिले में 123 ऐसी मेधावी बेटियां चयनित की गई है, जिन्होंने शिक्षा के साथ साथ खेलकूद या फिर किसी अन्य क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. इन बालिकाओं और महिलाओं को गांव की गरिमा नाम दिया गया है और और उनके नाम से सड़कों का नामकरण भी किया गया है. जिले के कनेठा गांव में एमबीबीएस कर रही छात्रा हिमांतिका सिंह के नाम पर सड़क का नाम रखा गया है.
मेधावी बेटियों के घर तक बनाई जा रही सड़क
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह का कहना है यह काम इसलिए किया जा रहा है जिससे बेटियां और अधिक प्रोत्साहित हों और वह भी अपने गांव का नाम रोशन करें. उन्होंने बताया कि गांव की गरिमा नाम इन बेटियों को दिया गया है. साथ ही कार्य योजना बनाकर उनके उनके घर तक सड़क बनाई गई है. इसका मूल उद्देश्य ही है गांव की कुछ और भी लड़कियां इनसे प्रेरणा लें और आगे बढ़ें. वहीं बेटियों के अभिभावकों का कहना है कि सरकार की यह अच्छी पहल है. इससे निश्चित तौर पर बेटियां आगे बढ़ेंगी और समाज का नाम भी रोशन करेंगीं.