ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, स्लीपर बस ट्रक से टकराई, छह यात्रियों की हालत गंभीर - सड़क हादसा

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट बस व ट्रक की टक्कर में 6 यात्री घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 10:46 AM IST

देखें पूरी खबर

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार की तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई. यह बस सामने चल रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस की मदद से सैफई अस्पताल भिजवाया गया है. बस में कुल 50 सवारियां थीं. यह बस दिल्ली से कानपुर जा रही थी.

सिरसागंज के क्षेत्राधिकारी प्रवीण तिवारी के मुताबिक, घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 56.700 के पास हुई. पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिये सूचना मिली कि एक प्राइवेट स्लीपर बस संख्या बीआर 28 पी 4145 जोकि दिल्ली से लेकर कानपुर की तरफ जा रही थी. गाड़ी को गौरव नामक ड्राइवर चला रहा था और परिचालक साथ में बैठा था. बस में लगभग 50 सवारियां मौजूद थीं. सीओ ने बताया कि 'संभवतः झपकी की वजह से स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सामने चल रहे एक अज्ञात ट्रक से टकरा गई. हादसे से चीख पुकार मच गयी. जानकारी मिलने पर यूपीडा की टीम और थाना नसीरपुर के अलावा सीओ सिरसागंज मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सभी छह यात्रियों को एम्बुलेंस के जरिये सैफई अस्पताल भेजा. सीओ ने बताया कि बस में कुल 50 सवारियां बैठीं थीं, जिनमें से छह सवारियां घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सैफई अस्पताल भिजवाया गया है. बस को एक्सप्रेस से हटवाकर यातायात को सुचारू करा दिया गया है. दुर्घनाग्रस्त बस के जो यात्री थे उन्हें दूसरे वाहन से गंतव्यों के लिए रवाना किया गया है. जो यात्री घायल हुए हैं उनमें लईक अहमद निवासी कानपुर देहात, गौरव निवासी दिल्ली, योगीराज निवासी इटावा, शबाना, आयात निवासी हमीरपुर एवं एक व्यक्ति अज्ञात है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देंगे बड़ी सौगात, करेंगे लोगों की बड़ी समस्या दूर

देखें पूरी खबर

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार की तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई. यह बस सामने चल रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस की मदद से सैफई अस्पताल भिजवाया गया है. बस में कुल 50 सवारियां थीं. यह बस दिल्ली से कानपुर जा रही थी.

सिरसागंज के क्षेत्राधिकारी प्रवीण तिवारी के मुताबिक, घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 56.700 के पास हुई. पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिये सूचना मिली कि एक प्राइवेट स्लीपर बस संख्या बीआर 28 पी 4145 जोकि दिल्ली से लेकर कानपुर की तरफ जा रही थी. गाड़ी को गौरव नामक ड्राइवर चला रहा था और परिचालक साथ में बैठा था. बस में लगभग 50 सवारियां मौजूद थीं. सीओ ने बताया कि 'संभवतः झपकी की वजह से स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सामने चल रहे एक अज्ञात ट्रक से टकरा गई. हादसे से चीख पुकार मच गयी. जानकारी मिलने पर यूपीडा की टीम और थाना नसीरपुर के अलावा सीओ सिरसागंज मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सभी छह यात्रियों को एम्बुलेंस के जरिये सैफई अस्पताल भेजा. सीओ ने बताया कि बस में कुल 50 सवारियां बैठीं थीं, जिनमें से छह सवारियां घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सैफई अस्पताल भिजवाया गया है. बस को एक्सप्रेस से हटवाकर यातायात को सुचारू करा दिया गया है. दुर्घनाग्रस्त बस के जो यात्री थे उन्हें दूसरे वाहन से गंतव्यों के लिए रवाना किया गया है. जो यात्री घायल हुए हैं उनमें लईक अहमद निवासी कानपुर देहात, गौरव निवासी दिल्ली, योगीराज निवासी इटावा, शबाना, आयात निवासी हमीरपुर एवं एक व्यक्ति अज्ञात है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देंगे बड़ी सौगात, करेंगे लोगों की बड़ी समस्या दूर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.