ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बस से टकराया कंटेनर, एक की मौत - five people died road accident

यूपी के फिरोजाबाद में एक बाइक सवार दंपत्ति को बचाने के प्रयास में कंटेनर अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से जा टकराई.हादसे में बस सवार एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि आठ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

फिरोजाबाद में सड़क हादसा
फिरोजाबाद में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 5:29 PM IST

फिरोजाबाद : जिले के नगला राधे मोड़ पर पर एक बस खड़ी थी. इसी दौरान एक कंटेनर ने बस में टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना सिरसागंज इलाके में हाइवे पर नगला राधे गांव के निकट मोड़ पर हुई. घटनाक्रम के मुताविक रोडवेज बस शिकोहाबाद की तरफ से इटावा की ओर जा रही थी. नगला राधे मोड़ पर जब यह बस खड़ी थी तभी एक बाइक सवार दंपत्ति को बचाने के प्रयास में एक कंटेनर अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया.

घायलों को सीएचसी सिरसागंज में भर्ती कराया गया है

हादसे के बाद से मौके पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. बस यात्रियों और स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सिरसागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नसीमा बेगम को मृत घोषित कर दिया. हादसे में राजीव, हरेंद्र, अभिलाष, साहिल, समीन, लावा, सरोज, रफीक मोहम्मद घायल हुए हैं. जिस बाइक को बचाने के प्रयास में कंटेनर असंतुलित हुआ था उस बाइक में भी सड़क से रगड़ने के बाद आग लग गई. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी. घायलों को सीएचसी सिरसागंज में भर्ती कराया गया है. एक यात्री की मौत हुई है.

बाइक में लगी आग
बाइक में लगी आग

इसे भी पढ़ें- यूपी : बस में डीसीएम ने मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत, दो घायल

इससे पहले 19 जून को फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस में डीसीएम के टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. जबकि दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए थे.

फिरोजाबाद : जिले के नगला राधे मोड़ पर पर एक बस खड़ी थी. इसी दौरान एक कंटेनर ने बस में टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना सिरसागंज इलाके में हाइवे पर नगला राधे गांव के निकट मोड़ पर हुई. घटनाक्रम के मुताविक रोडवेज बस शिकोहाबाद की तरफ से इटावा की ओर जा रही थी. नगला राधे मोड़ पर जब यह बस खड़ी थी तभी एक बाइक सवार दंपत्ति को बचाने के प्रयास में एक कंटेनर अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया.

घायलों को सीएचसी सिरसागंज में भर्ती कराया गया है

हादसे के बाद से मौके पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. बस यात्रियों और स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सिरसागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नसीमा बेगम को मृत घोषित कर दिया. हादसे में राजीव, हरेंद्र, अभिलाष, साहिल, समीन, लावा, सरोज, रफीक मोहम्मद घायल हुए हैं. जिस बाइक को बचाने के प्रयास में कंटेनर असंतुलित हुआ था उस बाइक में भी सड़क से रगड़ने के बाद आग लग गई. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी. घायलों को सीएचसी सिरसागंज में भर्ती कराया गया है. एक यात्री की मौत हुई है.

बाइक में लगी आग
बाइक में लगी आग

इसे भी पढ़ें- यूपी : बस में डीसीएम ने मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत, दो घायल

इससे पहले 19 जून को फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस में डीसीएम के टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. जबकि दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.