फिरोजाबाद: जनपद की कोतवाली दक्षिण पुलिस ने आगरा के मंटोला थाने से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश को लूट, चोरी और डकैती जैसे कई मामलों में वांछित था.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पकड़ा गया बदमाश टीटू उर्फ प्रदीप बड़ा क्रिमिनल है. जो लूट,चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था. बुधवार को इस बदमाश को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते हुए पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त टीटू को पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि 2020 में आगरा के मंटोला इलाके में टीटू ने लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था.
मंटोला पुलिस द्वारा इस बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी. गिरफ्तारी न होने पर आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगरा के साथ-साथ फिरोजाबाद की उत्तर कोतवाली, दक्षिण कोतवाली, रसूलपुर थाने में लगभग 11 केस दर्ज है. बदमाश टीटू को कोतवाली दक्षिण पुलिस और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर राम सिंह का भट्टा के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की अपाचे बाइक, तमंचा, कारतूस और खोखा भी बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें: कानपुर के बोरा व्यापारी का राजस्थान में अपहरण, सस्ता माल लेने के चक्कर में हुए शिकार