फिरोजाबाद: मटसेना थाना पुलिस ने किशोरी से रेप के आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि युवक ने किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही किसी से बताने पर धमकी देकर फरार हो गया था. पीड़िता के आपबीती बताने पर परिजनों ने थाने में शिकायत की थी.
मटसेना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सोमवार को थाना मटसेना में तहरीर दी थी. पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि लोकेंद्र उर्फ कल्लू ने उसके घर में घुसकर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही धमकी देकर मौके से फरार गया. पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना मटसेना में धारा 452, 376, 506 आईपीसी के अलावा पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके साथ ही पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई थी.
मटसेना के थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर महिला अपराध से जुड़े अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने रेप के आरोपी लोकेंद्र उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को विजयपुरा पुल से नगला भाव सिंह की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है. आरोपी कहीं भागने के फिराक में था. थाना प्रभारी ने बताया कि सुसंगत धाराओं में आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, असलहा बरामद