फिरोजाबाद: शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म के एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी है. गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं. इस दौरान शिकोहाबाद पुलिस के दो उप निरीक्षक बाल-बाल बच गए. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. इधर शहर में भीड़भाड़ वाले इलाके में फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई है.
दरअसल, लाइनपार थाना क्षेत्र के नगला विष्णु के रहने वाले योगेश यादव ने शहर की ही एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. बीते 30 अगस्त को वह युवती को शिकोहाबाद के एक होटल में ले गया, जहां उसने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. यही नहीं आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली, जिसके बाद आए दिन वो युवती को ब्लैकमेल करने लगा. युवती ने परेशान होकर परिजनों को आपबीती बताई. इस मामले में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकोहाबाद कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही शिकोहाबाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें- गुस्से में कर दी पत्नी की हत्या, फिर रात भर शव के पास लेटा रहा पति
शनिवार को आरोपी की लोकेशन फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास मिली. शिकोहाबाद पुलिस के दो उप निरीक्षक आरोपी को पकड़ने के लिए बस स्टैंड पहुंचे. पुलिस को देखकर आरोपी ने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. हालांकि पुलिस कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से आरोपी को गिरफ्तार कर शिकोहाबाद कोतवाली ले गए. इधर भीड़भाड़ वाले इलाके में फायरिंग से सनसनी फैल गई है. मामले में एसपी देहात रणविजय सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कोलकाता से फरार गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार