फिरोजाबाद: लोकसभा क्षेत्र के मुद्दे और राष्ट्रीय मुद्दे के सवाल पर मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों को भुलाकर राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर मतदान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय मुद्दों का समाधान हो जाएगा तो देश का विकास वैसे ही हो जाएगा. इसलिए नई सरकार को ऐसे सभी राष्ट्रीय मुद्दों पर काम करना चाहिए, जिससे देश ऊंचाइयों को छुए. युवाओं को रोजगार मिले. सभी को शिक्षा मिले.
टूण्डला विधानसभा के टूण्डला कस्बा के राजकीय गर्ल्स कॉलेज मतदान केंद्र पर ईटीवी भारत ने मंगलवार को मतदाताओं के मन की बात जानी. शाम साढ़े पांच बजे मतदान करने के लिए लोग कतार में खड़े नजर आए. इस दौरान लोगों ने महिला सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ ही देश के विकास करने वाली सरकार बनाने के लिए मतदान करने की बात कही. महिला वोटर्स ने महिलाओं के अधिकार को लेकर अपनी बात रखी.