ETV Bharat / state

योगी सरकार जल्द ही एक और जिले का बदल सकती है नाम, फिरोजाबाद का नाम चन्द्रनगर करने की तैयारी - फिरोजाबाद का समाचार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का नाम अब जल्द ही बदल सकता है. जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास हो गया है. अब शासन स्तर से कार्रवाई होना बाकी है.

फिरोजाबाद का नाम चन्द्रनगर करने की तैयारी
फिरोजाबाद का नाम चन्द्रनगर करने की तैयारी
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 9:31 PM IST

फिरोजाबादः योगी सरकार बनने के बाद दो अहम शहरों के नाम बदले गए. जिसमें इलाहाबाद का उसका प्राचीन नाम प्रयागराज और फैजाबाद का उसका प्राचीन नाम अयोध्या दोबारा रखा गया. इसके पीछे सीएम योगी का तर्क है कि हमें अपनी पुरानी विरासतों को मिटने नहीं देना है. अब जल्द ही इस लिस्ट में फिरोजाबाद का भी नाम शामिल होने जा रहा है. अब ये शहर अपने प्राचीन नाम चन्द्रनगर के नाम से जाना जाने लगेगा.

इसके लिए प्राचीन नाम चन्द्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव फिरोजाबाद ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर लक्ष्मी नारायण यादव ने जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में रखा. जिसके बाद उनके प्रस्ताव का पूरे सदन ने एक स्वर में समर्थन दिया. हालांकि बैठक में एसपी समर्थित सदस्य नहीं पहुंचे थे. जिला पंचायत से स्थानीय कोर्ट के साथ-साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में संबंधी मामलों के लिए अधिवक्ता को रखने के मामले में अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया.

बैठक में अधिकारी भी कम पहुंचे

सिरसागंज विधायक हरिओम यादव ने कहा कि विधानसभा के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा सदन जिला पंचायत का होता है. जिला स्तर के सभी अधिकारी बैठक में आते हैं. इस बार कुछ अधिकारी कम आए हैं. अध्यक्ष को सुझाव दिया कि उनसे (अफसरों से) स्पस्टीकरण अवश्य लिया जाए.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर में CM योगी ने किया ऐलान: 5 अगस्त को एक करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर अन्नोत्सव कार्यक्रम का होगा आगाज

राजा चन्द्रसेन के नाम पर रखा गया था चन्द्रनगर

बीजेपी नेता कन्हैयालाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तो पहले ही फिरोजाबाद का प्राचीन नाम चन्द्रनगर का प्रयोग करता रहा है. पुराने समय में जैन राजा चन्द्रसेन की नगरी थी, जिसका नाम चंद्रवाड़ था. मुगल काल में शासकों ने चंद्रवाड़ पर हमला कर इसे तहस-नहस कर दिया था. चंद्रवाड़ नगरी के अवशेष अभी भी यमुना किनारे मौजूद हैं. 1566 में अकबर ने सिपहसालार फिरोजशाह को भेजा था. जिसके बाद बाद इसके बसाए गए नगर का नाम फिरोजाबाद रखा गया था.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचे शाह, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन-पूजन

फिरोजाबादः योगी सरकार बनने के बाद दो अहम शहरों के नाम बदले गए. जिसमें इलाहाबाद का उसका प्राचीन नाम प्रयागराज और फैजाबाद का उसका प्राचीन नाम अयोध्या दोबारा रखा गया. इसके पीछे सीएम योगी का तर्क है कि हमें अपनी पुरानी विरासतों को मिटने नहीं देना है. अब जल्द ही इस लिस्ट में फिरोजाबाद का भी नाम शामिल होने जा रहा है. अब ये शहर अपने प्राचीन नाम चन्द्रनगर के नाम से जाना जाने लगेगा.

इसके लिए प्राचीन नाम चन्द्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव फिरोजाबाद ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर लक्ष्मी नारायण यादव ने जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में रखा. जिसके बाद उनके प्रस्ताव का पूरे सदन ने एक स्वर में समर्थन दिया. हालांकि बैठक में एसपी समर्थित सदस्य नहीं पहुंचे थे. जिला पंचायत से स्थानीय कोर्ट के साथ-साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में संबंधी मामलों के लिए अधिवक्ता को रखने के मामले में अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया.

बैठक में अधिकारी भी कम पहुंचे

सिरसागंज विधायक हरिओम यादव ने कहा कि विधानसभा के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा सदन जिला पंचायत का होता है. जिला स्तर के सभी अधिकारी बैठक में आते हैं. इस बार कुछ अधिकारी कम आए हैं. अध्यक्ष को सुझाव दिया कि उनसे (अफसरों से) स्पस्टीकरण अवश्य लिया जाए.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर में CM योगी ने किया ऐलान: 5 अगस्त को एक करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर अन्नोत्सव कार्यक्रम का होगा आगाज

राजा चन्द्रसेन के नाम पर रखा गया था चन्द्रनगर

बीजेपी नेता कन्हैयालाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तो पहले ही फिरोजाबाद का प्राचीन नाम चन्द्रनगर का प्रयोग करता रहा है. पुराने समय में जैन राजा चन्द्रसेन की नगरी थी, जिसका नाम चंद्रवाड़ था. मुगल काल में शासकों ने चंद्रवाड़ पर हमला कर इसे तहस-नहस कर दिया था. चंद्रवाड़ नगरी के अवशेष अभी भी यमुना किनारे मौजूद हैं. 1566 में अकबर ने सिपहसालार फिरोजशाह को भेजा था. जिसके बाद बाद इसके बसाए गए नगर का नाम फिरोजाबाद रखा गया था.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचे शाह, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन-पूजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.