ETV Bharat / state

टूंडला सीट पर उपचुनाव: पोलिंग पार्टियां तैयार, आज होगी वोटिंग - by-election on tundla seat

यूपी की सात विधानसभा सीटों पर 3 नंवबर को उपचुनाव होना है, जिसमें फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट भी शामिल है. मतदान को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

by-election on tundla seat
टूंडला सीट पर उपचुनाव
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 6:16 AM IST

फिरोजाबाद: यूपी की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें एक सीट फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा सीट भी है. इस सीट के लिए 3 नंवबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सोमवार को पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

टूंडला सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 60 हजार 427 है
फिरोजाबाद जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें है, उनमें एक सीट टूंडला भी है. साल 2017 में जब इस सीट पर विधानसभा के आम चुनाव हुए थे तो इस सीट पर बीजेपी के प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने जीत हासिल की थी, लेकिन वह आगरा से लोकसभा का चुनाव जीत गए इसलिए उन्हें यह सीट छोड़नी पड़ी और अब यहां उप चुनाव हो रहा है. इस सीट से जुड़े कुछ आंकड़ों पर नजर डालें तो इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 60 हजार 427 है, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 66 हजार 965 है, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 93 हजार 446 है. इस सीट के लिए कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से सपा ने महाराज सिंह धनगर, बीजेपी ने प्रेम पाल धनगर, बसपा ने संजीव चक को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो चुका है.चुनाव के लिए प्रशासनिक इंतजामों की बात करें तो कुल बूथ 558 है, क्षेत्र को छह जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है, तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, 30 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट और 100 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गयी है. इसके अलावा भारी संख्या में अर्धसैनिक बल भी तैनात किया गया है. मतदान के दिन 30 स्थानों पर बेरिकेटिंग कर सीमा को सील किया जाएगा.


ये है जातिगत आंकड़े
इस सीट पर वोटरों की संख्या तीन लाख 64 हजार है सबसे ज्यादा दलित वोटर है कुछ जातियों की अगर बात करें तो आंकड़ा कुछ इस प्रकार होगा
1-बघेल/धनगर 62000
2-जाटव-65000
3-यादव-30,000
4-ठाकुर-35000
5-ब्राह्ममण-20000
6-निषाद-18000
7-जाट-15000
8-मुस्लिम-21000
9-कुशवाह-18000
10-चक-10000
इसके अलावा अन्य कुछ जातियों को संख्या 10 हजार से कम है.

फिरोजाबाद: यूपी की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें एक सीट फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा सीट भी है. इस सीट के लिए 3 नंवबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सोमवार को पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

टूंडला सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 60 हजार 427 है
फिरोजाबाद जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें है, उनमें एक सीट टूंडला भी है. साल 2017 में जब इस सीट पर विधानसभा के आम चुनाव हुए थे तो इस सीट पर बीजेपी के प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने जीत हासिल की थी, लेकिन वह आगरा से लोकसभा का चुनाव जीत गए इसलिए उन्हें यह सीट छोड़नी पड़ी और अब यहां उप चुनाव हो रहा है. इस सीट से जुड़े कुछ आंकड़ों पर नजर डालें तो इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 60 हजार 427 है, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 66 हजार 965 है, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 93 हजार 446 है. इस सीट के लिए कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से सपा ने महाराज सिंह धनगर, बीजेपी ने प्रेम पाल धनगर, बसपा ने संजीव चक को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो चुका है.चुनाव के लिए प्रशासनिक इंतजामों की बात करें तो कुल बूथ 558 है, क्षेत्र को छह जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है, तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, 30 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट और 100 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गयी है. इसके अलावा भारी संख्या में अर्धसैनिक बल भी तैनात किया गया है. मतदान के दिन 30 स्थानों पर बेरिकेटिंग कर सीमा को सील किया जाएगा.


ये है जातिगत आंकड़े
इस सीट पर वोटरों की संख्या तीन लाख 64 हजार है सबसे ज्यादा दलित वोटर है कुछ जातियों की अगर बात करें तो आंकड़ा कुछ इस प्रकार होगा
1-बघेल/धनगर 62000
2-जाटव-65000
3-यादव-30,000
4-ठाकुर-35000
5-ब्राह्ममण-20000
6-निषाद-18000
7-जाट-15000
8-मुस्लिम-21000
9-कुशवाह-18000
10-चक-10000
इसके अलावा अन्य कुछ जातियों को संख्या 10 हजार से कम है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.